समता दिवस: शहर कांग्रेस कमेटी ने जगजीवन राम को दी श्रंद्धाजलि

जौनपुर नामा
By -
1 minute read
0
देश में 5 अप्रैल को बाबू जगजीवन राम की जयंती को समता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।

जौनपुर:- नगर के मोहल्ला मंडी नसीब खां स्थित इंदिरा भवन शहर कांग्रेस कार्यालय में पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम जी की 118वीं जयंती 'समता दिवस' के रूप में मनाया गया सर्वप्रथम स्व बाबू जगजीवन राम के चित्र पर माल्यार्पण के पाश्चात्य उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। तथा निषादों के राजा महाराजा निषाद राज गुह का ज़िला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर जयंती मनाई गई।

शहर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी मोहम्मद आरिफ़ खाने ने समता दिवस के अवसर पर बाबू जगजीवन राम को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बाबू जगजीवन राम जी को याद करते हुए कहा कि समता का मतलब ही होता है समाज में समानता उन्होंने हमेशा बराबरी की बात कही और वंचितों एवं पीड़ितों के अधिकार के लिए उनका आजीवन संघर्ष सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा।

इस अवसर पर शाहनवाज़ मंजूर सभासद,बालू राम,राजकुमार गुप्ता,सृजन सिंह जिला अध्यक्ष NSUI,अमन सिंन्ह शहर अध्यक्ष NSUI,अंकित राय,गौरव कुशवाहा,मोहम्मद ताहिर प्रदेश सचिव आउट रीच,मोहम्मद आमिर कुरैशी,इकबाल हुसैन,अशरफ अली आदि उपस्थित रहे।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!