शिक्षा के नाम पर प्राईवेट स्कूलों में आम अवाम की जेब पर डाला जा रहा है डाका

जौनपुर नामा
By -
0
जौनपुर:- प्रदेश में बेतहाशा बढ़ रही महंगाई और बेरोज़गारी से आम लोगों का जीना मुश्किल है तो वहीं शिक्षा के नाम पर प्राईवेट स्कूलों में समाज के कमज़ोर और गरीब लोगों पर बेतहाशा फीस और अन्य माध्यमों से किया जा रहा है प्रहार आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के आह्वान पर जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में ज़ोरदार प्रदर्शन किया गया बड़ी संख्या में एकत्रित कांग्रेस जनों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर महामहिम राज्यपाल से मांग की,कि प्राईवेट स्कूलों में पढ़ाई के नाम पर हो रही बेतहाशा वसूली को तत्काल अभियान चलाकर रोका जाए साथ ही जनपद स्तर पर अभियान चलाकर प्राईवेट स्कूलों में चल रहे डग्गामार वाहनों पर भी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

जिला अध्यक्ष प्रमोद के सिंह ने कहा कि बेलगाम मंहगाई से लोगों की रोज़मर्रा की ज़रूरतों को पूरा करने में असफल है तो वहीं प्राईवेट स्कूलों में बेतहाशा फीस वसूली पुस्तक व युनिफॉर्म के नाम पर लोगों की जेब पर डाका डाला जा रहा है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, उन्होंने कहा प्राईवेट स्कूलों में सुविधाएं जस की तस हैं पढ़ाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है साथ नौनिहालों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है जो बेहद निंदनीय है, उन्होंने कहा कि तत्काल अभियान चलाकर धन‌उगाही करने वाले स्कूलों को चिंहित कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए जिससे आम अवाम को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि क‌ई निजी स्कूल प्रशासन द्वारा अभिभावकों पर कापी किताब व ड्रेस अपनी बताई गई दुकानों से दबाव डलवाकर खरीददारी औने-पौने दामों पर करवाई जा रही जो अक्षम्य है।

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरिफ खान ने कहा कि जिला प्रशासन की नाक के नीचे शहर में अनेकों ऐसे स्कूल संचालित हो रहे जो सुविधाओं के मामले में शुन्य हैं लेकिन पढ़ाई के नाम पर आम अवाम की जेब पर डाका डालने में शिखर पर हैं,कांग्रेस पार्टी जनपद के स्तर पर और राज्य के स्तर पर इस तरह की मनमानी स्वीकार नहीं करेगी,उन्होंने कहा कि एक तरफ़ मंहगाई,बेरोजगारी,लूट हत्या डकैती छिनैती की घटनाएं बढ़ रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ़ पूरे प्रदेश में बेहतर शिक्षा को लेकर राज्य सरकार के पास कोई ठोस विज़न नहीं है प्राईवेट स्कूलों के माध्यम से आम अवाम के साथ लूट खसोट की जा रही है जिसमें राज्य सरकार की और जनपद के स्तर पर स्थानीय प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका है।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव  पंकज सोनकर,सत्यवीर सिंह,राकेश सिंह डब्बू, राजकुमार निषाद,देवेंद्र मिश्रा,विनय तिवारी ,उस्मान अली,इंद्रमणि दुबे,यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संदीप सोनकर,भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष यशस्वी सिंह,लव कुमार गुप्ता,राम सिंह,संजय माली,शाहनवाज मंजूर,राजीव निषाद, सुरेश गौड,मोहम्मद आदिल,शेर बहादुर सिंह,पुष्कर निषाद,मोहम्मद ताहिर,जैद सिद्दीकी शैलेंद्र यादव समेत आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!