अल ऐन में क्रिकेट महा संग्राम,सलमान खान की फ्रेंचाइज़ी न्यूरल फ्रेश एक्सप्रेस ने जीता खिताब

जौनपुर नामा
By -
0
अल ऐन (यू.ए.ई) संयुक्त अरब अमीरात के शहर अल ऐन में ईद के मौके पर अल वफ़ा ग्रुप द्वारा प्रवासी भारतीय समुदाय के लिए एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया,जिसमें कुल 16 फ्रेंचाइजी टीमों ने हिस्सा लिया,ईद के दूसरे दिन खेले गए इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार की सुबह खेला गया,जिसमें सलमान खान बारा कलां के मालिकाना हक वाली नेचुरल फ्रेश एक्सप्रेस टीम ने बीएसई कंप्यूटर को 26 रनों से हरा कर खिताब पर क़ब्ज़ा जमा लिया।

गैर तलब रहे कि मंगलवार को सुबह खेले गए फाइनल मैच में नेचुरल फ्रेश एक्सप्रेस की टीम ने निर्धारित 6 ओवर में 76 रन बनाए जिसके जवाब में रनों का पीछा करने उतरी बीएसई कंप्यूटर की टीम 6 ओवर में महज 49 रन ही बना सकी,और नेचुरल फ्रेश एक्सप्रेस ने 26 रनों से शानदार जीत दर्ज कर ट्राफी पर क़ब्ज़ा जमा लिया,टीम के मालिक सलमान खान बारा कलां ने कहा कि खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत,संघर्ष और जुनून ने हमें फाइनल तक पहुँचाया और अंततः जीत दिलाई,हर खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से यह साबित किया कि सच्ची मेहनत और विश्वास से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

वहीं टूर्नामेंट के आयोजक अल वफ़ा ग्रुप के चेयरमैन ज़ीशान शेख़ ने कहा कि क्रिकेट लोगों को मनोरंजन प्रदान करता है,यह एक ऐसा खेल है जो दर्शकों में रोमांच और उत्साह भर देता है,क्रिकेट खेलने से शारीरिक फिटनेस बनी रहती है,यह खेल शरीर की सहनशक्ति,चुस्ती और मानसिक सतर्कता को बढ़ाने में मदद करता है,क्रिकेट लोगों को एकजुट करता है,यह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देशों को जोड़ता है और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देता है बस इन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था,इस मौके पर ज़ीशान शेख़ ने सभी दर्शकों और खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा किया।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!