12 अप्रैल को वेदांता हॉस्पिटल में अबकी बार शुगर पर वार नामक निःशुल्क मेगा मेडिकल कैम्प होगा आयोजित

जौनपुर नामा
By -
0

शुगर रोगियों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय-डा.हिमांशू चित्रवंशी

शाहगंज(जौनपुर) आज शुगर के मरीजों की संख्या पूरे विश्व मे भारत देश पहले स्थान पर है जो एक बहुत बड़ी चिंता का विषय है।मिलावटी भोजन, फ़ास्ट फ़ूड अनियमित दिनचर्या के कारण शुगर सम्बंधित मरिजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। उक्त बातें नगर बाईपास सुल्तानपुर रोड स्थित वेदान्ता हास्पिटल के एमडी डाक्टर हिमांशू चित्रवंशी ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहीं।

श्री चित्रवंशी ने कहा की हमने ठान लिया है की अब शुगर से दो दो हाथ कर ही लिया जाय और लोगों में जागरूकता लाई जाय।जिसके तहत हमने नारा भी दिया है की अबकी बार शुगर पर वार। डाक्टर हिमांशू चित्रवंशी ने आगे बताया की 12 अप्रैल को वेदान्ता हास्पिटल से एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है जो पूरे क्षेत्र में भर्मण कर लोगों को शुगर के प्रति जागरूक करेगी और ततपश्चात अर्बन हास्पिटल मजडीहा और वेदान्ता हास्पिटल शाहगंज में एक मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे शुगर के मरीजों की निःशुल्क जांच और तीन महीने की दवा मुफ्त दी जाएगी।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!