सड़क पर अदा नहीं की जायेगी ईद उल फितर की नमाज़

जौनपुर नामा
By -
0
अजवद क़ासमी
जौनपुर:- नगर के मछली शहर पड़ाव पर स्थित पूर्वांचल की सबसे बड़ी ईदगाह कही जाने वाली शाही ईदगाह में चंद्र दर्शन के अनुसार 31 मार्च को ईद-उल फितर की नमाज़ सुबह निर्धारित समय 9:15 बजे पढ़ी जायेगी। इस साल ईद की नमाज़ मौलाना अब्दुज़्ज़ाहिर सिद्दीकी अदा कराएंगे वहीँ सदका ए फितर की रक़म भी ₹75 प्रति व्यक्ति बताई गई है। उक्त जानकारी शाही ईदगाह कमेटी के  सेक्रेटरी शोएब खां अछछू ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान दी।

उन्होंने बताया की बीते दिनों शाही ईदगाह कमेटी की एक अहम बैठक सदर मुमताज़ अहमद एडवोकेट की अध्यक्षता में हुई जिसमें आगामी ईदुल फितर की नमाज़ के लिए ईदगाह की साफ-सफाई रंगाई पुताई सहित अन्य बातों पर चिंतन हुआ था जिसके बाद ही से नगर पालिका परिषद की पूरी टीम पूर्व के भांति साफ़ सफ़ाई में व्यस्त है जिसको समय से पहले पहले सम्पन्न करा लिया जायेगा।

सेक्रेटरी शोएब खां ने कहा कि मैं शहर के मुसलमानों से अपील करता हूँ कि ईद के दिन समय से शाही ईदगाह पहुंचे क्योंकि प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार सड़क पर नमाज़ अदा नहीं कि जायेगी समय पर पहुंचकर ईदगाह के अंदर ही अपनी नमाज़ पढ़ें। उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद का पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है हम उनका शाही ईदगाह कमेटी की तरफ़ से शुक्रिया अदा करते हैं।


Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!