मदर आयशा चिल्ड्रेन अकेडमी में वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण समारोह सम्पन्न

जौनपुर नामा
By -
1 minute read
0
जौनपुर:- शहर के मोहल्ला सिपाह में स्थित मदर आयशा चिल्ड्रेन अकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण समारोह का आयोजन जामिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन मौलाना अनवार अहमद क़ासमी की अध्यक्षता में किया गया जिसमें कक्षा LKG से लेकर कक्षा 11th तक के प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। ज़िकरा खातून पुत्री नौशाद अहमद कक्षा 8th 96.5% प्राप्त करके स्कूल टॉपर रहीं जिनको विशेष पुरुस्कार से पुरस्कृत किया गया। समस्त बच्चों को जामिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन मौलाना अनवार अहमद क़ासमी ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मीडिया से बात चीत के दौरान जामिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन मौलाना अनवार अहमद क़ासमी ने बताया कि मदर आयशा चिल्ड्रेन अकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीबीएसई से संबद्ध स्कूल है,इस विश्वास पर आधारित है कि अगर सही माहौल दिया जाए तो यहाँ हर बच्चा खिलने के लिए तैयार है। मदर आयशा चिल्ड्रेन एकेडमी सबसे अच्छे स्कूलों में से एक है जहाँ बच्चे के विभिन्न विकासात्मक शारीरिक संरचनाओं पर सही शैक्षणिक कार्यान्वयन किया जाता है। उन्होंने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 की कक्षाएं अप्रैल से शुरू होंगी जिसके लिये प्रवेश प्रारम्भ है आप अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिये आज ही मदर आयशा चिल्ड्रेन
अकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रवेश करायें।


Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!