मस्जिद आयशा कटघरा में तरावीह हुई मुकम्मल।

जौनपुर नामा
By -
0

जौनपुर रमजान के मुबारक महीने में तरावीह की नमाज में कुरान मुकम्मल होने पर हाफिज शारिया को सम्मानित किया गया लोगों ने उन्हें माला पहनकर मिठाई खिलाकर बधाई दिया। मौलाना इनामुल ने बताया कि तरावीह की नमाज जरूरी है और पूरे रमजान इसको पढ़ना चाहिए रमजान के महीने में हर नेकी का शबाब ज्यादा मिलता है इसलिए जितना भी बढ़-चढ़कर नेकी करने का मौका मिले सभी को करना चाहिए। 15 दिन में तरावीह की नमाज में कुरान मुकम्मल हुआ है लेकिन सूरह तरावीह पूरे महीने पढ़ाई जाएगी। नौजवानों से यह गुजारिश की है की नमाज़ की पाबंदी करें। सभी ने एक साथ हाथ उठाकर अल्लाह से मुल्क में अमन और सुकून आपसी सौहार्द की दुआएं करी। इस मौके पर मुमताज अहमद ,इम्तियाज अहमद, मोहम्मद यूसुफ, लाल मोहम्मद, अलाउद्दीन, भोनू ,सरताज अहमद, नासिर चाचा ,सुफियान चाचा, मोहम्मद रियाज, पप्पू ,दिलशाद अहमद ,अबु हमजा, जुबेर अहमद, साहिल, इसराईल, कामिल, जीशान, अबरार ,साजिद एवं सैकड़ो नमाज़ी शामिल रहे।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!