जौनपुर:- शहर के मोहल्ला मंडी नसीब खां में स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय पर शनिवार को शहर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी मोहम्मद आरिफ़ खान द्वारा रोज़ा इफ़्तार का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ साथ दर्जनों रोज़ेदारों ने शिरकत करके एक साथ बैठकर रोज़ा इफ़्तार किया। जिसमें रोज़ेदारों ने देश में अमन-चैन और भाईचारा के लिये दुआएं मांगी।
पत्रकारों से वार्ता के दौरान ज़िला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने कहा कि हमारा भारत देश गंगा जमुनी तहज़ीब का मुल्क है जहाँ सभी मिलकर रहते हैं और एक दूसरे के कार्यक्रमों में शामिल होकर एकता का सन्देश देते हैं। शहर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी मोहम्मद आरिफ़ खान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सदियों पुरानी परंपरा रही है जहां हर त्योहार हम सब मिलकर सेलिब्रिटी करते हैं इसी उपलक्ष्य में आज शहर कांग्रेस कार्यालय पर रोज़ा इफ़्तार का आयोजन करके एकता व भाईचारे का संदेश दिया गया।
सत्यवीर सिंह,निखिलेश सिंह,सद्दाम हुसैन अध्यक्ष मरकज़ी सीरत कमेटी,मज़हर आसिफ़,शाहनवाज़ मंज़ूर,कलीम अहमद,अतुल सिंह,राकेश सिंह डब्बू, मनीष श्रीवास्तव,अजय सोनकर,संदीप सोनकर,अमन सिन्हा,विशाल सिंह हुकुम,फैयाज़ हाशमी,अबुज़र शेख़,आमिर क़ुरैशी,श्रवण जायसवाल,कमालुद्दीन अंसारी,समेत दर्जनों रोज़ेदार उपस्थित रहे।