जौनपुर:- नगर के मोहल्ला तारापुर तकिया में स्थित अल-मदनी पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण समारोह का आयोजन अल-मदनी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मौलान वसीम अहमद शेरवानी की अध्यक्षता में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौलाना ज़फ़र,मौलाना इनआमूल हक़,मोहम्मद ज़ीशान उपस्थित रहे। प्रोग्राम की शुरुआत स्कूल की छात्रा तय्यबा ज़फ़र ने तिलावत ए क़ुरआन से किया। तत्पश्चात कक्षा LKG से लेकर कक्षा 5th तक के प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। स्कूल टॉपर तय्यबा ज़फ़र को विशेष पुरुस्कार से पुरस्कृत किया गया।
वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण के बाद बच्चों को संबोधित करते हुए डायरेक्टर मौलाना वसीम अहमद शेरवानी ने कहा कि अल-मदनी पब्लिक स्कूल एक ऐसा स्कूल है जहाँ बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ साथ उनकी तरबियत पर भी ख़ास ध्यान रखा जाता है। उन्होंने प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य का कामना की। और साथ ही उन्होंने घोषणा की कि नए प्रवेश लिए जा रहे हैं। नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 की कक्षाएं अप्रैल से शुरू होंगी।
इस अवसर पर डॉ.रज़ी अख़्तर,शम्स तबरेज़,मसीहुज़्ज़माँ खान,बेलाल अहमद,ज़रार अहमद,सदरुद्दीन,हाफिज़ मोहम्मद तल्हा,हाफ़िज़ मोहम्मद सैफ़ समेत प्रधानाध्यापक,शिक्षकगण, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। समारोह के सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्रशासन ने सभी का आभार व्यक्त किया।