जौनपुर:- नगर के मोहल्ला लखनपुर स्थित सेंट जोसेफ़ स्कूल में आज एक इफ़्तार पार्टी का आयोजन सेंट जोसफ़ ग्रुप ऑफ़ स्कूल के चेयरमैन डॉ.नोमान खान द्वारा किया गया जिसमें नगर के ख़ास लोगों ने शिरकत किया और रोज़ा इफ़्तार करके देश में अमन व शांति के लिये दुआएं माँगी।
सेंट जोसेफ़ ग्रुप ऑफ़ स्कूल के चेयरमैन डॉ.नोमान खान ने इस अवसर पर कहा कि इस्लाम में एक महीने का रोज़ा रखना मुसलमानों पर फ़र्ज़ है। मुस्लिमों के लिए रमज़ान को नेकियों का मौसम-ए-बहार कहा गया है। इस महीने में मुस्लमान अल्लाह की इबादत ज़्यादा करता है। यह महीना इबादत के साथ साथ समाज के ग़रीब और ज़रूरतमंद लोगों के साथ हमदर्दी का है। इस महीने में रोज़ादार को इफ़्तार कराने का बहुत सवाब है इसीलिए पूर्व के भांति इस वर्ष भी रोज़ा इफ़्तार का आयोजन किया गया है। जिसमें सैंकड़ो रोज़ेदारों ने आज शिरकत करके मोहब्बत व भाईचारा का संदेश दिया है।
इस अवसर पर डॉ.सईद अख़्तर,सद्दाम हुसैन सदर मरकज़ी सीरत कमेटी,हफ़ीज़ शाह,मज़हर आसिफ़,अब्दुल अहद मुन्ने,मोहम्मद मुज़म्मिल,अबुज़र शेख़,साद खान,बेलाल खान,समेत आदि लोग उपस्थित रहे।