अजवद क़ासमी
शाहगंज (जौनपुर): समाजवादी पार्टी शाहगंज द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ्तार में सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की। इस मौके पर पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने सभी को रमज़ान की मुबारकबाद दी और देश-प्रदेश की खुशहाली के लिए दुआ मांगी।
पूर्व मंत्री ने कहा कि दावत-ए-इफ्तार सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक सौहार्द और एकता का प्रतीक है। ऐसे कार्यक्रम भाईचारे को मजबूत करते हैं और हमें मिल-जुलकर रहने की सीख देते हैं।उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा सद्भाव और विकास की राजनीति को प्राथमिकता देती आई है और आगे भी इसी रास्ते पर चलेगी।
कार्यक्रम में विभिन्न धर्मों और समुदायों के लोगों ने भाग लेकर गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल पेश की। इस दौरान पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने समाजवादी विचारधारा पर चर्चा करते हुए जनता के हक और उनके अधिकारों की रक्षा का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने एक-दूसरे को रमज़ान की मुबारकबाद दी और समाज में शांति व एकता बनाए रखने का संकल्प लिया।