मस्जिद ए अबु अय्यूब अन्सारी में 26 शब को तरावीह में मुकम्मल हुआ क़ुरआन

जौनपुर नामा
By -
0
जौनपुर नगर के मुफ्ती मोहल्ला में मस्जिद ए अबु अय्यूब अंसारी में हाफ़िज़ मुज़म्मिल साहब ने तरावीह की नमाज़ में क़ुरआन मुकम्मल सुनाया और साथ नमाज़ पढ़ रहे लोगों ने हाफ़िज़ मुज़म्मिल साहब की गुलपोशी की सभी लोग हाफ़िज़ साहब से मुसाफा किया नाते नबी मो० दानिश अन्सारी पढ़ा और मस्जिद ए अबु अय्यूब अंसारी में हाफ़िज़ साहब ने दुआ की हिन्दुस्तान में सदा अमनो अमान क़ायम एक दूसरे से मोहब्बत हो भाई चारा सलामत रहे एक दूसरे की मदद के लिए खड़े रहे जो लोग बिमार हैं उन्हें शिफा अता होऐ अल्लाह जिस तरह रमज़ान की बरकत है वो बरकत सबको मिलती रहे ये महीना इबादतों का महीना है और हम सब को इबादत करने वाला बना और हर हाल में शुक्र करने वाला बना आमीन और मुख्य रूप से मौजूद अल्हाज मास्टर तुफैल अन्सारी साहब, मो० अजमल, मो० हाफ़िज़ साकिब, जावेद अन्सारी, अक़दस अन्सारी, हाफ़िज़ वामिक, नफीस अहमद , मो० आरिफ, अर्शी आदिल,मो० हस्सान,नसीम अहमद और मोहम्मद ज़ोहान आदि

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!