बच्चे भविष्य में विज्ञान के क्षेत्र में देश का करेंगे नाम रोशन: मौलान अनवार क़ासमी

जौनपुर नामा
By -
0
मड़ियाहूं/जौनपुर:- श्री चितरंजन कांवेंट स्कूल मडि़याहूं में विज्ञान प्रदर्शनी के अवसर पर जामिया ग्रूप के चेयरमैन मौलाना अनवार अहमद क़ासमी को स्कूल प्रबंधक दिलीप कुमार जायसवाल ने अंग वस्त्र एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर अनवार अहमद कासमी ने विज्ञान प्रदर्शनी में सम्मिलित सभी छात्रों एवं छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि यही बच्चे भविष्य में विज्ञान के क्षेत्र में देश का नाम रोशन करेंगे। प्रदर्शनी में रेन अलर्ट,फायर अलर्ट,हार्वेस्टिंग,पर्यावरण और सोलर सिस्टम जैसे आधुनिक विषयों पर बच्चों द्वारा बनाए गए इस अनोखे माडल को देखते हुए उन्होंने कहा कि अगर इन बच्चों का सही मार्गदर्शन और सही वसायल प्रदान किया जाए तो भविष्य में देश में हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन करेंगे साथ ही स्कूल परिवार व प्रबंधक तंत्र की बेहतर कार्य की सराहना की।

इस अवसर पर डायरेक्टर मदर आयशा चिल्ड्रेन अकेडमी मसीहुज्जमां खान,मोहम्मद आसिफ, श्री डी एन पांडेय तथा स्कूल प्रबंधक श्री दिलीप कुमार जायसवाल एवं समस्त स्कूल परिवार उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!