नगर कोतवाली क्षेत्र के शाही पुल के पास स्थित एक मस्जिद की बेशक़ीमती ज़मीन को आरोप है कि भूमाफियाओं द्वारा मुतवल्ली की मिलीभगत से हड़पने की चल रही साज़िश प्रकाश में आई है। चर्चा है कि उक्त ज़मीन का मुक़दमा न्यायालय में काफी दिनों से चल रहा था जिसका फैसला मस्जिद के पक्ष में आया हुआ था। लेकिन विपक्षी इसकी अपील कर दिया था। इसी दौरान मस्जिद के मुतवल्ली को मिलाकर विपक्षी ने पत्रावली में सुलहनामा लगवा दिया। फिलहाल मस्जिद की बेशक़ीमती ज़मीन को लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाज़ार गर्म है।
वहीं दबे ज़बान लोग इस बात की भी चर्चा कर रहे हैं कि पहले के लोग मंदिर और मस्जिद की ज़मीनों को दान कर दिया करते थे। अब कैसा ज़माना आ गया है कि उसी दान की हुई ज़मीन को लोग निजी प्रॉपर्टी समझ कर भारी रक़म लेकर लोगों से सौदा कर रहें हैं। शायद यह भी है कि धर्म और मज़हब की इन ज़मीनों को भू माफियाओं से मिलकर बंदर बांट कर रहे हैं। धन के लोभियों को धन के आगे भगवान और खुदा कुछ भी नहीं दिखाई देता है। इसलिए यह उन ज़मीनों को ज़्यादा शिकार कर रहे हैं जो मंदिर और मस्जिदों की है। शाही पुल के पास स्थित मंदिर के बगल में इस मस्जिद की ज़मीन का विवाद अभी भी चल रहा है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि जब मुतवल्ली ही मिल गए तो मस्जिद की ज़मीन को अब खुदा ही बचा सकता है। मुतवल्ली की इस हरकत से मुस्लिम समुदाय के लोगों में काफ़ी आक्रोश देखा जा रहा है।
वहीं मस्जिद कमेटी के कार्यवाहक मुतवल्ली अब्दुल अज़ीज शेख ने समाचार पत्रों के माध्यम से सर्व साधारण को सूचित करते हुए कहा है कि "वक्फ मस्जिद मुस्तजाबुद्दावात (लाल मस्जिद) मोहल्ला-केरारकेट (हनुमान घाट) शहर,जौनपुर की कई ज़मीन अराज़ी नम्बरात मोहल्ला केरारकोट में स्थित है,जो कि उपरोक्त मस्जिद के पूरब की ओर एवं गोमती नदी के उत्तरी तरफ स्थित है जिसमें आराज़ी नम्बर 12/142 के सम्बन्ध में कई मुकदमात न्यायालयों में लम्बित हैं एवं कुछ मुकदमों में न्यायालय द्वारा मस्जिद के हक़ में फैसला भी हो चुका है। कुछ मुक़दमों में न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश (स्टे आर्डर) भी मस्जिद के हक़ में पारित है। सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त सम्पत्ति को कोई भी व्यक्ति खरीद फरोख्त न करें अन्यथा वह स्वयं जिम्मेदार होगा।
तफसील मुकदमात
मुकदमा नं0 71 सन् 1982- मुकदमा नं0 72 सन् 1982 मुकदमा नं0 452 सन् 1982- मुकदमा नं0 1087 सन् 1996 मुकदमा नं0 242 सन् 1975
अब्दुल अज़ीज शेख सदर / मुतवल्ली
वक्फ मस्जिद मुस्तजाबुद्दावात (लाल मस्जिद) मोहल्ला केरारकोट (हनुमान घाट) तहसील सदर, शहर,जौनपुर मो0नं0 8299161726