खेतासराय/ जौनपुर:- स्थानीय थाना क्षेत्र के लेदरही गांव निवासी 45 वर्षीय कयामुद्दीन पुत्र हाफ़िज़ अलाउद्दीन के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने नदीम नामक जान-पहचान वाले की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पीड़ित कयामुद्दीन से 2.95 लाख रुपये ठग लिए।
पीड़ित के अनुसार ठग ने पहले मैसेंजर पर डमी पेमेंट का स्क्रीनशॉट भेजा और फिर मजबूरी का बहाना बनाकर रकम वापस मांगी। विश्वास में आकर कयामुद्दीन ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र और बैंक ऑफ राजधानी के अलग-अलग खातों में उक्त रकम ट्रांसफर कर दी। रकम ट्रांसफर करने के बाद, जब पीड़ित ने बैंक से संपर्क किया,तो उसे पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गया है। कयामुद्दीन ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने साइबर अपराधियों के लिए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।