कब्रिस्तान के पास शिवलिंग के खंडित होने की खबर निकली फर्जी,अफवाह के चलते पुलिस फोर्स तैनात

जौनपुर नामा
By -
0
जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला मुल्ला टोला स्थित एक कब्रिस्तान के पास स्थित शिवलिंग खंडित होने की सूचना पूरी तरह फर्ज़ी निकली। लेकिन अफवाह के कारण वहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ  सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह, शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिये।

वहीं इस मामले में स्थानीय सभासद फैसल का साफ तौर पर कहना है कि काफी समय से पीपल का पेड़ था जब सन 2016 में पेड़ गिर गया तो लोगों ने वहां लाकर शिवलिंग स्थापित कर दिया। जिसको लेकर आपस में कुछ कहां सुनी शुरू हुई थी लेकिन तत्कालीन जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लिखित में सुलह समझौता करवा दिया था तब से यहां कोई भी विवाद नहीं हुआ। यहां पूजा अर्चना हो रही है। आज अचानक जाने किसने इस बात की अफवाह फैला दी है। यहां पुलिस फोर्स लगा दी गई है। जबकि ऐसा कुछ नहीं है। यहां हिंदू और मुस्लिम दोनों भाई मिलजुल कर रहते हैं। कभी कोई विवाद की स्थिति नहीं उत्पन्न हुई ।

वहीं मौके पर उपस्थित लोगों का कहना है कि यहां काफी दिनों से शिवलिंग है। जिस पर लोग पूजा अर्चना करते हैं। काफी साल पहले विवाद की स्थिति हुई थी। इसको लेकर समझौता कर लिया गया था। तब से कभी कोई बात नहीं हुई आज अचानक इसके बारे में कहां से जानकारी हुई लोगों को इस बारे में कोई पता नहीं है। यहां माहौल पूरी तरह से शांत है।
एसपी सिटी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के मुल्ला टोला में एक शिवलिंग मिलने की अफवाह सोशल मीडिया पर चल रही है। वो पूरी तरह से गलत है। वहां प्रतिदिन पूजा पाठ हो रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स लगा दी गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!