समाज सेवा व शिक्षा क्षेत्र में सक्रिय परवेज आलम का हुआ स्वागत

जौनपुर नामा
By -
0
हैदराबाद। शिक्षा और समाज सेवा क्षेत्र में सक्रिय परवेज आलम सिदीकी का हैदराबाद पहुंचने पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय व तेलंगाना राज्य स्तरीय संस्थाओं से जुड़े अवकाश प्राप्त न्यायाधीश, तेलंगाना गोपाल सिंह   डॉ. राम मनोहर लोहिया रिसर्च फाउंडेशन, दिल्ली के चेयरमैन अभिषेक रंजन सिंह उपस्थित रहे। 

हैदराबाद एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे परवेज सिद्दीकी का स्वागत नॉर्थ पीपुल्स एसोसिएशन तेलंगाना के अध्यक्ष राजनरायन सिंह, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, बिहार सहयोग समिति तेलंगाना अध्यक्ष बिनय कुमार यादव‌ ने बुधवार को नामपल्ली स्थित एक होटल में किया। परवेज आलम सिदीकी यूपी के शाहगंज विधायक सभा का दो बार चुनाव लड़ चुके हैं। पिछली बार वे कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े‌ थे। श्री सिद्दीकी ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में तो काम चल रहा है। आने वाले समय में वृद्धाश्रम खोलने की योजना है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार तेलंगाना अजय कुमार शुक्ल उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!