जौनपुर। जिले को बहुप्रतीक्षित केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिला है, यह स्कूल करंजाकला ब्लाक के आईटीआई स्कूल के पास बनेगा।यह जानकारी सूबे के मंत्री व विधायक गिरीश चंद्र यादव ने पत्रकारवार्ता में दी। उ०प्र० सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री एवं नगर विधायक गिरीश चन्द्र यादव ने नगर स्थित अपने कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान यह बताया है कि उनके द्वारा पिछले तीन वर्षों से लगातार प्रयास के बाद बीते 6 दिसम्बर दिन शुक्रवार को केन्द्र सरकार की आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया, उसमे पूरे देश में 85 नये केन्द्रीय विद्यालय खोलने के निर्माण की संस्तुति दी है। इन 85 विद्यालयों में अपने उ०प्र० में 05 विद्यालय खुलने की सस्तुति हुई है, जिसमें अपने जनपद जौनपुर को भी सौगात मिली है और पयागीपुर जो जौनपुर शाहगंज रोड पर है वहां आई०टी०आई० परिसर में केन्द्रीय विद्यालय हेतु भूमि आवंटित हो गई है। पिछले 03 वर्षों से इस विद्यालय को खुलवाने हेतु हर स्तर पर जो भी प्रयास रहता था उसको मैंने पूरा किया और जितनी बांधा थी, उनको एक-एक करके दूर करने का प्रयास किया। आज मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान , उ०प्र० के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उ०प्र० सरकार के शिक्षा मंत्री के आशीर्वाद से जनपद जौनपुर के विकास में एक नया अध्याय लिखा गया है।
33 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होगा केंद्रीय विद्यालय : गिरीश यादव
By -
दिसंबर 09, 2024
0