नाबालिग लड़की को उठा ले गए दबंग,पीड़ित पिता ने उच्च अधिकारियों से न्याय की लगाई गुहार

जौनपुर नामा
By -
0
सरपतहां जौनपुर
स्थानीय थाना क्षेत्र के सूइथाकलां गांव निवासी असलम पुत्र मूसे ने गांव के दबंग व्यक्तियों पर नाबालिग बेटी को बहला फुसला कर भगा ले जाने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से तहरीर भेज शिकायत दर्ज कराकर इंसाफ और जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

गौर तलब रहे कि सूइथाकलां निवासी असलम ने आरोप लगाया है कि बीते 18 नवंबर को दोपहर लगभग 1 बजे उनकी 13 वर्षीय पुत्री घर में अकेली थी,तभी गांव के दबंग किस्म के व्यक्ति संदीप बिंद,दीपक बिंद पुत्रगण बेचन बिंद जबरन मेरे घर से मेरी पुत्री को उठा ले गए तथा दीपक बिन्द मेरी पुत्री को अपने भाई संदीप बिन्द के साथ कहीं भगा दिया प्रार्थी को इधर उधर से पता चला तो प्रार्थी उसके घर पर पूछने गया तो उपरोक्त दबंग लोग बोले तुम्हारी पुत्री मेरे पुत्र के साथ कहीं भाग गयी है उसे मत खोजो प्रार्थी धक हार कर घर वापस आ गया।

आरोप है कि 19 नवंबर की सुबह 7 बजे पीड़ित अपने घर पर था तभी दीपक बिन्द व बेचन बिन्द घर पर आए और धमकी देने लगे कि अगर पुलिस को सूचना दिए तो तुम्हारे परिवार सहित तुम्हारी हत्या करवा दूंगा बाबा की सरकार है तुम लोगों का कहीं कोई सुनवाई नहीं होगी अगर अपना व अपने पूरे परिवार का भला चाहते हो तो थाने पर जाकर कह दो कि लड़की से मेरा कोई वास्ता सरोकार नहीं है।

पीड़ित ने बताया कि वो डर गया और थाने पर जाकर एक प्रार्थना पत्र दबंग लोगों के धमकाने पर दिया कि मेरी पुत्री से मेरा कोई वास्ता सरोकार नहीं है घटना 20 नवंबर की सुबह की है उपरोक्त दबंग लोग पुनः पीड़ित घर पर आए और बोले की कहीं जाना मत नहीं तो तुम्हारी दो बच्चियां जो पढने जाती है उनकी भी जिंदगी बरबाद कार दूंगा जिसके बाद पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर और क्षेत्राधिकारी शाहगंज समेत उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र भेज कर न्याय और जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है,वहीं इस मुद्दे पर जब मीडिया टीम ने सरपतहां थानाध्यक्ष से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है मिलने पर जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!