जौनपुर। आईएमएस यूनिवर्सिटी ग़ाज़ियाबाद ने शनिवार को वाराणसी के होटल कैस्टिलो में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसका उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में उन शिक्षकों को सम्मानित करना था जिन्होंने अपने विशेष योगदान से शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसी क्रम में कुल्हनामऊ में स्थित सनबीम इंग्लिश मीडियम स्कूल के गणित के अध्यापक वसीम अहमद खान मछली शहरी को भी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया जिससे उनके मित्रों एवं शुभचिंतकों में ख़ुशी का माहौल है और सोशल मीडिया,फ़ोन कॉल के माध्यम से बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं।
आपको बता दें कि वसीम अहमद खान मूल्य रूप से मछली शहर तहसील के रहने वाले हैं इंटर तक कि शिक्षा उन्होंने मछली शहर से प्राप्त की उसके बाद टी डी कॉलेज से बी एस सी,एम एस सी करने के बाद बी टी सी किया। वर्तमान में वसीम अहमद न्यू लाइट कोचिंग क्लासेज में गणित पढ़ा रहे हैं और सनबीम स्कूल कुल्हना मऊ में अध्यापक के रूप में अपनी सेवायें दे रहे हैं। वसीम अहमद शेर व शायरी से भी काफ़ी दिलचस्पी रखते हैं ज़िले के छोटे बड़े प्रोग्रामों में सह सम्मान उन्हें आमंत्रित किया जाता है। शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना करते हुए लोग उन्हें सम्मान देते हैं। उनकी गिनती सरल स्वभाव व सुलझे हुए व्यक्तियोँ में की जाती है वो व्यक्तित्व के धनी हैं।
बधाई देने वालों में मोहम्मद मुज़म्मिल,अकरम जौनपुरी,मज़हर आसिफ़,हफ़ीज़ शाह,डॉ.अर्शी खान,सद्दाम हुसैन,मारूफ़ नवाज़,सफ़ीर अंसारी,इंतेख़ाब आलम,गुलनवाज़ अहमद अज़ीज़,ज़रयाब सऊद अंसारी,माजिद खान,डॉ. मोइन खान,फ़ज़ल खान,मेराज खान मुख्य रूप से शामिल रहे।