हाफ़िज़ नियामत
बदलापुर जौनपुर_दिनांक 18 से 20 नवंबर श्री प्रेम नगर आश्रम हरिद्वार, उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर, जूनियर, कैडेट, सीनियर, एवं वेटरन (ग्रेपलिंग कुश्ती ) प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें पूरे भारत के 24 से अधिक राज्यों से कुल 2000 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, उसी क्रम में ग्राम तियरा, पोस्ट बदलापुर, जनपद जौनपुर की नम्रता यादव ने 58 किलो ग्राम में महिलाओं को सीनियर कैटेगरी में उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया, नम्रता यादव पूर्वांचल यूनिवर्सिटी बीएससी , एम.ए एवं वर्तमान में बीपीएड की तृतीय सेमेस्टर की छात्रा है। जिन्होंने पूर्व में रूस के मास्को सिटी में वर्ष 2021 के इंटरनेशनल टूर्नामेंट में देश के लिए कांस्य पदक जीत चुकी है। ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में लगातार 3 साल की स्वर्ण पदक विजेता रह चुकी है। नम्रता यादव बरईपार में अपने ननिहाल में रहकर अपनी पढ़ाई और मछली शहर के जय हिंद एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट में अभ्यास करती है। आगामी वर्ष 2025 के विश्व ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में भी इनका चयन होना सुनिश्चित है।उक्त विषय की जानकारी कोच मनोज कुमार यादव संचालक ,जयहिंद एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट मछलीशहर जौनपुर ने दिया ।।