गोंडा:- जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसकी वजह से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है, दरअसल एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति खनन अधिकारी के नाम पर भट्टा संचालक से 7500 रुपए की मांग करते हुए सुनाई दे रहा है,वहीं ऑडियो वायरल होने के बाद खनन अधिकारी ने मामले की जांच के निर्देश जारी किए हैं,हैरत की बात तो यह है कि धन उगाही का आरोपी सपा नेता की तस्वीरें अखिलेश यादव से लेकर जिलाधिकारी तक के साथ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
वहीं दावा किया जा रहा है कि ऑडियो में आवाज सपा नेता फहीम अहमद की है,ऑडियो में सपा नेता फहीम अहमद कहता है, 'मैं जानता हूं कि यह आपको रात में परेशान करेगा, लेकिन यह जरूरी बात है, खनन अधिकारी अभय रंजन ने मुझे दोपहर में बुलाया था और काफी देर तक बातचीत की, डीएम से एक चिट्ठी आई है, जिसके तहत विनियमन शुल्क इसी महीने तक जमा करना है, पुरानी फाइलें भी निकाली गईं हैं,अब सभी भट्ठा संचालकों से 7500 रुपये देने को कहा गया है, यह रकम किसी ऑफिस के खर्च के लिए नहीं, बल्कि एक बार ली जा रही है।
वहीं ऑडियो के वायरल होने के बाद खनन अधिकारी अभय रंजन ने पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं,उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी किसी से पैसे की मांग नहीं की,यह पूरी तरह से गलत है, मैं किसी से पैसे नहीं मांग रहा हूं,ऑडियो के बारे में मेरी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन डीएम से बात करके जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।