जौनपुर यूपी:- नगर के स्टेशन रोड स्थित अल हिक्मा इंटरनेशनल इंग्लिश मीडियम स्कूल में गुरुवार की देर शाम वार्षिकोत्सव और दस्तार बंदी कार्यक्रम का आयोजन मौलाना तौफ़ीक़ अहमद क़ासमी की अध्यक्षता में किया गया,जहां लगभग 50 से अधिक छात्र-छात्राओं के क़ुरआन मजीद मुकम्मल होने पर उनकी दस्तार बंदी की गई। और उन्हें क़ुरआन ए पाक,तस्बीह,टोपी,ट्रॉफी देकर हौसला अफ़ज़ाई की गई इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जिससे उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉक्टर नोमान खान ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई,अपने संबोधन के दौरान नोमान खान ने कहा कि आज के दौर में हर कोई इंग्लिश सीखना चाहता है,लेकिन इंग्लिश सीखने वालों को याद रखना चाहिए कि अगर आपकी उर्दू और अरबी भाषा ठीक न हो तो आप अच्छी अंग्रेजी कभी नहीं बोल सकते,उन्होंने कहा कि बहुत ही कम समय में अल हिक्मा स्कूल ने बड़ी तरक्की की है मैं इसके लिए स्कूल के डायरेक्टर मुफ्ती अब्दुर्रहमान कासमी को मुबारकबाद पेश करता हूं कि आप ने शहर में एक मिसाली स्कूल न सिर्फ स्थापित किया बल्कि उसे दिन प्रतिदिन तरक्की दे रहे हैं।
अल हिकमा स्कूल के मार्गदर्शक व जामिया हुसैनिया लाल दरवाज़ा के मोहतमिम मौलाना तौफ़ीक़ अहमद क़ासमी ने बताया कि इस धरती पर सबसे बेहतरीन शख्स वो है जो क़ुरआन मजीद को सीखे और सिखाए,मौलाना ने कहा कि आज स्कूल के कुल 54 छात्र-छात्राओं ने क़ुरआन मजीद मुकम्मल किया जिनके सम्मान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है,इस अवसर पर मौलाना तौफ़ीक़ साहब ने स्कूल को 1 लाख रुपए का दान दिया और वहां उपस्थित लोगों से हर तरह के सहयोग की अपील भी की। प्रोग्राम का संचालन हाफ़िज़ वामिक शिराज़ी ने किया।
इस अवसर पर डॉ. चाँद बागवान,डॉ.यूसुफ़ अंसारी,हकीम रईस आलम,डॉ. दानिश, डॉ. अंज़र, नफ़ीस अहमद,मौलाना अबरार,मौलाना अब्दुर्रहमान,मौलाना रेहान,मौलाना उमर, मोहम्मद इरशाद,मोहम्मद साकिब,मोहम्मद आदिल,मरियम बानो,निकहत बानो समेत बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। अंत में डायरेक्टर मुफ़्ती अब्दुर्रहमान क़ासमी ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।