शिक्षा हासिल करना हर बच्चे के लिए ज़रूरी:नजमुल हसन

जौनपुर नामा
By -
0

जौनपुर:- तौहिदुल मुस्लिमीन ट्रस्ट (टीएमटी) एवं सोशल वेलफेयर एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा राज कॉन्वेंट इंटर कॉलेज, बलुआघाट में शुक्रवार की शाम पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ । समारोह में अप्रैल माह  में कराई गई परीक्षा में उत्तीर्ण हुए बच्चों को प्रमाण-पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जनरल सेक्रेटरी नजमुल हसन रिज़वी का स्वागत किया गया।

समारोह में सम्बोधित करते हुए नजमुल हसन ने कहा! "तालीम हासिल करना हर बच्चे के लिए जरूरी है।" तालीम से हर तरक्की संभव है। इसलिए अपने समय को पहचाने, समय बीत जाता है तो फिर वापस नहीं आता है। तालीम ही एक ऐसा रास्ता है, जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सकता है। समारोह में आये मुख्य अतिथि नजमुल हसन रिज़वी ने अपने विचार व्यक्त किए और सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर अतिथि मौलाना सय्यद फ़ज़्ले मुमताज़,अमजद जैदी 'निहाल',रिज़वान रिज़वी, मो० हसन,डॉ० क़मर अब्बास,सय्यद मोहम्मद मासूम,सय्यद क़मर हैदरं,को-आर्डिनेटर एजाज़ अली एवं विद्यालय प्रबंधक मो० अली सक्कलैन, उप प्रबंधक ज़मन सक़लैन तथा अन्य अतिथिगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे |

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!