जौनपुर:- शहर की ऐतिहासिक जामा मस्जिद पर शुक्रवार को जुमा की नमाज़ के बाद कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिला चेयरमैन आरिफ खान और वार्ड रौज़ा अर्ज़न के सभासद शाहनवाज़ मंजूर के नेतृत्व में पौधा वितरण का कार्य किया गया इस मौके पर सभासद शहनवाज़ मंजूर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि क्षेत्र का सभासद होने के नाते मेरा कर्तव्य है कि मैं अपने वार्ड को हरा भरा रखूं और पर्यावरण बचाने में अपना योगदान दूं इसलिए आज हमारे नेता पूर्व विधायक नदीम जावेद के निर्देश पर जुमा की नमाज़ के बाद वार्ड में लगभग एक हज़ार पौधे बांटे गए हैं।
वहीं कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन आरिफ खान ने कहा कि पार्टी की तरफ से निर्देश जारी किया गया था कि अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाएं इसी क्रम में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन जिले भर में किया जा रहा है,पार्टी के कार्यकर्ता अलग अलग टीमों में काम कर रहे हैं,फिलहाल आज के दिन अल्पसंख्यक विभाग की तरफ से बड़ी मस्जिद पर और दूसरे गांव देहातों में कुल 10 हजार पौधे बांटे गए हैं,पर्यावरण की रक्षा में हमारा इस तरह का योगदान आगे भी जारी रहेगा।
इस अवसर पर अवधेश सिंह,मोहम्मद ताहिर,इस्तखारुल,मकसूद अहमद,मौलाना ताज,शमसुद्दीन,जमाल अहमद,अबरार अहमद,आशीष मौर्य,अजीत यादव,शंकर समेत आदि उपस्थित रहे।