जौनपुर यूपी:- क़ुरआन की अहमियत को समझना चाहिए। क़ुरआन अल्लाह की किताब है। जिस पर अमल करते हुए ज़िंदगी को जीने पर अल्लाह जन्नत देगा। और समाज मे पनप रही बुराइयों को दूर करें,उक्त बातें जमीयत उलमा ए हिंद जौनपुर के जिलाध्यक्ष मौलाना वसीम अहमद शेरवानी ने अनाबिया फ़ैज़ के नाज़िरा ए क़ुरआन मुकम्मल होने के अवसर पर आयोजित "आमीन सेरेमनी" कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा।
गौर तलब रहे कि जिले के विद्युत विभाग में जेई के पद पर तैनात क़ाज़ी फ़ैज़ अहमद की सात वर्षीय पुत्री अनाबिया फ़ैज़ ने रविवार को नाज़िरा ए क़ुरआन मुकम्मल किया इस अवसर पर शहर के रिवर व्यू होटल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां विभिन्न क्षेत्रों के विद्वानों ने शिरकत की,इस मौके पर अनाबिया फैज ने क़ुरआन मजीद की तिलावत की,और कार्यक्रम में मेहमान के रूप में उपस्थित मौलाना वसीम अहमद शेरवानी ने क़ुरआन की अहमियत पर रौशनी डाली,कार्यक्रम में उपस्थित विद्वानों ने बच्ची को मुबारकबाद देने के साथ उसके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर मज़हर आसिफ़,जावेद महमूद,माजिद खान,फ़ाज़िल सिद्दीक़ी,ताबिश छोटू,डॉ नफ़ीस फरीदी,डॉ फ़हीम,नेसार अज़ीज़ुद्दीन,नवाब इफ़्तेख़ार,सबिहुल हक़,सरफ़राज़ अहमद बाबू,खुर्रम अंसारी,अनवार क़ुरैशी,डॉ फ़ैज़,बेलाल खान,इश्तेयाक अहमद समेत आदि लोग उपस्थित रहें।