जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के अलीगंज गांव के पास रोडवेज बस की चपेट में आकर बाइक सवार तीन युवकों में से दो की मौत हो गई। जबकि एक का उपचार वाराणसी में चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।युवको की हुई मौत से परिजन में कोहरा मच गया है। उक्त थाना क्षेत्र के कुलहना मऊ गांव निवासी सुरेश चौहान उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र सहदेव चौहान, प्रिंस यादव उम्र लगभग 15 वर्ष पुत्र लालजी यादव, राजेश कुमार उम्र लगभग 28 वर्ष पुत्र रामाज्ञा तीनो लोक एक बाइक पर सवार होकर मंगलवार शाम कहीं जा रहे थे। इसी दौरान अलीगंज गांव के पास घर के निकट ही वाराणसी से लखनऊ जाने वाली रोडवेज बस की चपेट में आकर तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जब तक सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया जाता सुरेश चौहान और प्रिंस यादव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल राजेश कुमार को 108 नंबर एंबुलेंस कर्मचारीयों के सहयोग से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।यहां पर इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे शशांक यादव ने प्राथमिक उपचार करने के पश्चात हालत गंभीर देखकर बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने लाशों को कब्जे में लिया और आगे की कार्यवाही करने में जुट गई। चिकित्सक की मानी जाए तो राजेश की हालत काफी गंभीर है। घटनास्थल पर एस आई अटल बिहारी मिश्रा और हृदययंत ने शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। स्थानी लोगों ने बस को रोक लिया था जिसको पुलिस ने कब्जे में लेकर थाने पहुंचा दिया।हालांकि घटना के संबंध में जानकारी के लिए बक्सा थाना अध्यक्ष को कई बार सीयूजी नंबर पर फोन मिलाया गया लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ रहा।
रोडवेज बस की चपेट में आकर दो की गई जान, एक गंभीर
By -
अगस्त 06, 2024
0