शासन के निर्देशानुसार सभी को आईडी कार्ड पहनना होगा: जिलाधिकारी

जौनपुर नामा
By -
0
जौनपुर/बदलापुर
जौनपुर बदलापुर तहसीलदार के द्वारा करीब 3 दिन पूर्व कुछ पत्रकारों से उनका आईडी कार्ड मांग कर उनके साथ दुर्व्यवहार किए जाने का मामला प्रकाश में आया था। जिसकी शिकायत पत्रकारों ने जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मादंड से किया। डीएम ने कहा कि पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पत्रकार देश के चौथे स्तंभ होते हैं उन्हें पूरा सम्मान दिया जाए। साथ ही साथ तथाकथित दलाली करने वाले पत्रकार के ऊपर कारवाई भी की जाए जो अधिकारियों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार में लिप्त रहते हैं।

उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को यह निर्देश दिया कि सभी लोग अपना आईडी कार्ड गले में पहनकर कार्य करें। जिससे क्षेत्र की जनता अपनी शिकायतो को सीधे अधिकारियों के पास लेकर पहुंचे ना कि किसी तथाकथित पत्रकार तथा दलाल के माध्यम से अधिकारियों के पास जाये। यह भी कहा कि जितना जरूरी पत्रकारों को आईडी कार्ड गले में पहनना है। उतना ही जरूरी सरकारी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को भी है, क्योंकि कुछ भ्रष्ट लोगों के द्वारा सरकारी संस्थानों में दलाली का कार्य करवाया जाता है। जिस पर अंकुश लगाने के लिए शासन के निर्देशानुसार अब सभी को आईडी कार्ड पहनना होगा। चाहे वह जितने बड़े अधिकारी हो या कर्मचारी हो।  इस आदेश से बौखलाए भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों सहित दलाली करने वाले तथाकथित पत्रकारों में मायूसी छा गई है।कि अब तो सारा खेल बिगाड़ना तय है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!