सिन्हा रोड पर हल्की बारिश में भी भारी जल भराव , लोगों में आक्रोश

जौनपुर नामा
By -
0

डीएम के निर्देश के बावजूद कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई

मछली शहर (जौनपुर)। नगर के मोहल्ला महतवाना का सबसे महत्वपूर्ण हाईवे से नगर को जोड़ने वाले पिच मार्ग सिन्हा रोड पर हल्की बारिश में भी डेढ़ सौ मीटर दूरी तक भारी जल भराव हो जा रहा है। जिसके कारण मोहल्लेवासियों और राहगीरों में नगर पंचायत की उदासीनता को लेकर बेहद आक्रोश है। 
सिन्हा रोड के स्थानीय निवासियों ने बताया की बीते आठ - नौ महीनों से वह लोग बिना बरसात के ही, नालियों के गंदे पानी के जल भराव से परेशान चल रहे थे। अब बारिश होने पर भारी जल भराव सड़क पर हो जा रहा है जिससे ना सिर्फ़ लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है बल्कि लोग भयभीत है कि ज्यादा बारिश होने पर लोगों के घरों में भी पानी घुस जाएगा।
उधर नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जायसवाल का कहना है कि लोगों ने नगर के मुख्य नाले पर मकान- दुकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया  है।जिसके कारण पानी आगे नहीं निकल पा रहा है।  नागरिकों ने स्थानीय प्रशासन के अलावा जिला अधिकारी और सीएम पोर्टल तक पर इसकी शिकायत कर चुके हैं। लेकिन महीनों पुरानी इस समस्या के समाधान के प्रति जिम्मेदार लापरवाह बने हुए हैं। आज हुई भारी बारिश में कुछ लोगों के घरों में उनके घर की नालियों से ही सड़क का पानी अंदर घर में जाने लगा है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मॉदड ने निवर्तमान उप जिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया को बीते लोकसभा चुनाव से पूर्व ही इसके लिए विशेष रूप से निर्देश दिया था ।लेकिन फिर भी एक बार कायदे से नालियों की सफाई करके छोड़ देने के अलावा पानी निकासी की ठोस समस्या का निदान आज तक नहीं किया गया। लोगों ने तत्काल कार्यवाही की मांग की है

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!