अधिवक्ता उस्मान अली ने संयुक्तमंत्री/ सहमंत्री पद हेतु किया नामांकन

जौनपुर नामा
By -
0
हाफ़िज़ नियामत ब्यूरो रिपोर्ट 
जौनपुर _आज दिनांक 31 अगस्त 2024 दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ बार एसोसिएशन जौनपुर की अधिसूचना जारी होते ही आज 57 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। इसी क्रम में अधिवक्ता उस्मान अली ने संयुक्तमंत्री/ सहमंत्री पद के लिए पर्चा दाखिला किया। एडवोकेट उस्मान अली ने बताया कि मैं अगर जीतकर मैदान में आता हूं तो सबसे पहले मेरी प्राथमिकता होगी कि बार की वेबसाइट पुनः  चालू की जाए, वाईफाई की सुविधा , जूनियरअधिवक्ताओं के बैठने की व्यवस्था,शुद्ध पेयजल की व्यवस्था,साफ – सफाई की व्यवस्था,शौचालय की व्यवस्था ,
और अधिवक्ताओं के हित के लिए हमेशा तत्पर और तैयार रहूंगा। किसी भी तरीके से कोई भी समस्या अधिवक्ता साथियों को आती है तो मैं उसके समाधान के लिए जी जान लगा दूंगा। नामांकन के बाद अधिवक्ताओं ने उस्मान अली को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद पेश की और उस्मान अली ने सभी से आशीर्वाद की कामना की।इस मौके पर ब्रजनाथ पाठक ( पूर्व अध्यक्ष) ओमप्रकाश पाल (पूर्वसंयुक्त मंत्री )मृदुल यादव, सलमान खान,शिवेंद्र पाठक,पद्माकर उपाध्याय ,ज्ञानेंद्र दत्त दुबे,पृथ्वीनाथ तिवारी, सौमित्य डे,उपेंद्र विक्रम सिंह,पंकज श्रीवास्तव ,इमरान जैदी ,
फरीद ,सकलैन हैदर ( राज)कलेंदर बिंद ,विनोद प्रजापति (प्रस्तावक)
काशी नाथ गिरी(प्रस्तावक ) सना खान सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!