जौनपुर:- विज्ञान की आधुनिक तरक्की के युग में संतान के लिये घबराने की आवश्यकता नहीं: डॉ अंजू कन्नौजिया

जौनपुर नामा
By -
0
जीवन ज्योति हॉस्पिटल नॉर्मल मैदान के प्रांगण में आशीर्वाद हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर की इनफर्टिलिटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर अंजु द्वारा इनफर्टिलिटी की शिकार 30 से अधिक महिलाओं का निशुल्क चिकित्सा परीक्षण किया गया, चिकित्सा की परीक्षण के दौरान निःसंतानता से परेशान दंपतियों को संबोधित करते हुए डॉक्टर अंजू ने कहा कि अब विज्ञान की आधुनिक तरक्की के युग में किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है जरूरत है जागरूक होने की और चिकित्सक द्वारा दी जाने वाली उचित सलाह का पालन करने की आज इनफर्टी से पीड़ित बहुत से दंपतियों को आपके ही शहर जौनपुर में संचालित आशीर्वाद आईवीएफ सेंटर के माध्यम से संतान सुख की प्राप्ति हो रही है।

जिस चिकित्सा के लिए आपको भारी भरकम खर्च पर बाहर जाना पड़ता था वही व्यवस्था आज आपके शहर में ही कम खर्च और बेहतरीन चिकित्सा टीम द्वारा प्रदान की जाती है जरूरत है कि आप अपनी समस्या को समय रहते डॉक्टर को दिखाकर बात कर सही और उचित इलाज प्राप्त कर सकते हैं मेरे आईवीएफ सेंटर पर कई ऐसे दंपति जो संतानहीन थे आज नियमित देखरेख और उचित इलाज के बल पर उनको संतान सुख की प्राप्ति हुई है मैं ऐसे सभी दंपति जो इनफर्टिलिटी का शिकार है उनको यह जरूर कहूंगी की विज्ञान संभावनाओं का क्षेत्र है और प्रयास करने पर सफलता भी निश्चित मिलती है अतः निराशा और हताश होने की कोई आवश्यकता नहीं है।

उक्त अवसर पर सतीश श्रीवास्तव,राजीव श्रीवास्तव,आर डी चौधरी,मोहम्मद अजहर,परमेंद्र अभिनव,गुंजन श्रीवास्तव आदि कई लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!