पतंग मांझा बेचने वालों ने लिया संकल्प,नही बेचेंगे चाइनीज मांझा

जौनपुर नामा
By -
0

अगर किसी ने बेचा तो  प्रशासन को देंगे खबर 

जौनपुर। शहर के प्रमुख पतंग व्यवसाइयों ने भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष विवेक सिंह के निर्देशन में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की बिक्री के विरोध में बैठक किया और व्यवसाइयों ने एक स्वर में कहा कि चाइनीज़ मांझा पूरे देश में प्रतिबंधित है। इसकी खरीद—बिक्री का हम पूरी तरह से विरोध करते हैं। सभी ने एकमत से जिलाधिकारी के पूर्व में दिये गये आदेश जिसमें उन्होंने कहा था कि जो भी व्यक्ति प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझा की खरीद—बिक्री एवं उपयोग करेगा, उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा, की सराहना किया। साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों के बीच प्रचार—प्रसार करके जनता को जागरूक किया जाएगा। जो भी दुकानदार या व्यक्ति इसका प्रयोग करेगा, इसकी सूचना जिला प्रशासन एवं पुलिस को दी जाएगी, क्योंकि व्यापार के साथ जनता का हित सर्वोपरि हैं। हम सभी पतंग व्यापारी नैतिकता के साथ अपना व्यापार करेंगे। बैठक में मोहम्मद वली, मोहम्मद तारिक, बबलू, रूपेश कुमार, मोना, इश्तियाक अहमद, इलियास, फकरे आलम, सलीम मंसूरी, पंकज जायसवाल, जावेद गुलाब सहित तमाम पतंग व्यवसायी के अलावा अन्य व्यापारी मौजू रहे। बैठक का संचालन मोहम्मद इश्तियाक ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!