जनभागीदारी से टीबी मुक्त भारत का निर्माण करें-सै मो मुस्तफा

जौनपुर नामा
By -
0


लायन्स क्लबो ने टीबी मरीजों को लिया गोद

पीएम टीबी मुक्त भारत अभियान में लायन्स क्लब निभाएंगा अहम भूमिका

 जौनपुर:- लायन्स क्लब इंटरनेशनल मण्डल 321-ई की टीबी उन्मूलन विषय पर समीक्षा बैठक पीएम टीबी मुक्त भारत अभियान के मण्डल चेयरपर्सन सै मोहम्मद मुस्तफा की अध्यक्षता में ताड़तला स्थित कुमुद नर्सिंग होम के सभागार में आयोजित हुई। जिसमें मण्डल के 14 जनपदों में लायन्स क्लबो द्वारा टीबी रोगियों को गोद लेकर सहायता करने का संकल्प लेने और इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने पर बल दिया गया। 
 इस अवसर पर मण्डल चेयरपर्सन सै मो मुस्तफा ने कहा कि टी.बी. कोई लाइलाज बीमारी नहीं है। यदि इसका नियमित रूप से सही अवधि तक उपचार किया जाए, तो यह पूरी तरह से ठीक हो जाती है। ईलाज के दौरान टी.बी. के रोगी को अधिक पोषक आहार की जरूरत होती है, इसीलिए प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वर्ष 2025 तक भारत से टीबी उन्मूलन का आह्वाहन किया है। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (पीएमटीबीएमबीए) के तहत सामुदायिक जुड़ाव पर विशेष जोर दिया जा रहा है, व्यक्तियों व संगठनों को पोषण और नैदानिक सहायता के लिए रोगियों को गोद लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
  उन्होंने टीबी रोगियों को गोद लेने का आग्रह किया और कहा कि मानवता के इस सेवा कार्य में शामिल हों और जनभागीदारी से टीबी मुक्त भारत का निर्माण करने में सहयोग करे।
  टीबी मरीजों को गोद लेने के लिए अपने जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी या जिला क्षयरोग अधिकारी से मिले। 
  इस अवसर पर जनपद जौनपुर में मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला क्षयरोग अधिकारी के माध्यम से टीबी मरीजों को गोद लिया गया जिसमें लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने 35, लायन्स गोमती ने 30, लायन्स क्षितिज ने 20, लायन्स पवन ने 18, लायन्स रायल ने 12, लायन्स शाहगंज स्टार ने 30, व लायन्स सूरज ने 29 क्षयरोग से ग्रसित मरीजों को गोद लिया। जिसकी एडाप्टेड फाइल आज लायन्स क्लबो को प्रदान किया गया। 
 तथा वाराणसी, प्रयागराज, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, भदोही, अयोध्या, गोरखपुर, बलिया, आज़मगढ़, मऊ, चन्दौली, सोनभद्र शक्तिनगर, सिंगरौली, बैढ़न आदि जनपद के लायन्स क्लब भी टीबी मरीजों को सेवा प्रदान कर रहे हैं। 
  इस अवसर पर संजय केडिया, प्रदीप सिंह, पवन जायसवाल, मधुसूदन बैंकर, नवीन मिश्रा, अजीत सोनकर, अजय गुप्ता, धर्मेन्द्र रघुवंशी, मनीष अग्रहरि, अजय सोनकर सहित विभिन्न क्लब के अध्यक्ष व सचिव उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!