जौनपुर:- थाना बक्शा क्षेत्र के दुल्लीपुर गांव में मंगलवार की सुबह लखनऊ से आई एटीएस की टीम ने एक मकान में छापा मार कर एक युवक को हिरासत में लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गयी।एटीएस की इस कार्रवाई से पूरे गांव में हड़कंप मचा रहा। इस संबंध में जब एटीएस के अधिकारियों से बातचीत की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से साफ इंकार करते हुए बस इतना ही कहा कि जल्द ही इस मामले की प्रेस रिलीज जारी कर आपको अवगत करा दिया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब दस बजे लखनऊ से आई दो गाड़ियां सूमो व अर्टिगा कार में सवार एटीएस के अधिकारी अपनी टीम के साथ पहुंचे और मोहम्मद अशरफ पुत्र निसार अहमद के आवास पर छापा मारा और घंटो छानबीन किया बाद में मोहम्मद अशरफ को अपने साथ हिरासत में लेकर गाड़ी में बैठकर रवाना हो गई। इस दौरान एटीएस की टीम ने पूरे घर की तलाशी ली और वहां से काफी सामान को अपने कब्जे में ले लिया। इस बारे में जब उसकी पत्नी सोफ़िया बानो से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि घर के अंदर से कुछ सिम कार्ड वाई-फाई,लैपटॉप वह एक मशीन जिसमे सिम लगाया जाता था वह एटीएस की टीम अपने साथ ले गई।
सूत्रों की माने तो यहाँ अवैध रूप से देश-विदेश में टेलीफोन एक्सचेंज बनाकर अवैध रूप से कार्य यहां से चल रहा था। फिलहाल इस बारे में कोई भी जिले का अधिकारी बताने से साफ इनकार कर रहा है और एटीएस के लोगों का कहना है कि पूछताछ के बाद वरिष्ठ अधिकारी जल्द इस मामले का खुलासा कर मीडिया को अवगत करा देंगे। इस कार्रवाई के बाद से जहाँ गांव में हड़कंप मचा हुआ है वहीं जिले में भी तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।