जौनपुर:- "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत मंगलवार को यूपी के राज्य मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक़्फ़ एवं हज दानिश आज़ाद अंसारी ने पत्र जारी करके कहा था कि 20 जुलाई 2024 को पूरे उत्तर प्रदेश में 36.46 करोड़ पौधारोपण का संकल्प लिया गया है। इसके अंतर्गत अल्पसंख्यक विभाग के अधीन आने वाले सभी मदरसों में भी "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान को सफल बनाने के लिए पौधे लगाएं जाएं।
इसी अभियान के तहत नगर के मोहल्ला सिपाह में स्थित जामिया मोमिना लिलबनात में शनिवार को ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुश्री अनीता ने पहुंचकर वृक्षारोपण किया जहाँ सर्वप्रथम सहायक अध्यापक राशिद कमाल ने अल्पसंख्यक अधिकारी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने कहा कि कुछ दशकों से हमारा पर्यावरण लगातार प्रदूषित हो रहा है। जिससे रहने वाले सभी जीव-जंतुओं,जलवायु समेत सभी चीजें प्रदूषित हो रही हैं जिससे सबके अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। वृक्षारोपण
दिवस मनाने का एकमात्र उद्देश्य है कि लोगों को इसके प्रति जागरूक करना ताकि लोग ज़्यादा से ज़्यादा पौधारोपण करें ना की पेड़ों की कटाई।
इस अवसर पर रवि,सर्वेश,अबू अकरम क़ासमी,अबू उबैदा,सहायक अध्यापक राशिद कमाल,सहायक अध्यापिका शमा फ़िरोज़ा,सहायक अध्यापिका शाहजहां खानम,दिनेश कुमार,मोहम्मद आसिफ़, मोहम्मद जाफ़र समेत समस्त जामिया स्टॉफ उपस्थित रहे।