जौनपुर। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार मांदड़ ने सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय और नगर पालिका परिषद का औचक निरीक्षण किया, लापरवाही में दो पर गिरी गाज
निरीक्षण के दौरान लाइसेंस पटल पर बायोमैट्रिक कराने आये आवेदकों से वार्ता की गयी और पटल सहायक से पूछताछ की गयी। उक्त के पश्चात् पंजीयन अनुभाग, यात्री कर एवं मालकर अनुभाग तथा कैश अनुभाग का निरीक्षण किया गया।
कार्यालय में अपने कार्य हेतु आये आवेदकों से भी वार्ता की गयी। कार्यालय निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की अनैतिकता नहीं पायी गयी। इस दौरान कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
नगर पालिका परिषद का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान। निर्धारण अधिकारी रीता रानी विक्रम एवं दयाशंकर सेन कार्यवाहक टीसी अपनी अपनी सीट से गायब मिले। जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से उन दोनों को निलंबित कर दिया। निर्धारण अधिकारी के बारे में बताया गया कि वे वाराणसी में रहती हैं और कभी कभार ही कार्यालय में दिखायी पड़ती हैं। हालांकि दोनों कर्मचारियों के निलंबन को लेकर पूरे दिन कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा।