पुलिस लाइन में पागल कुत्ते ने बच्चे को काट कर किया ज़ख़्मी

जौनपुर नामा
By -
0
जौनपुर:- पुलिस लाइन में इन दिनों काफी संख्या में पागल कुत्ते एकत्रित होकर अब तक लगभग 4 से 5 बच्चों को काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर चुके हैं। लेकिन जिम्मेदार पागल कुत्तों को पुलिस लाइन से बाहर निकलवाने की कोई व्यवस्था नहीं कर रहे हैं जिसके चलते पुलिस के जवानों  में आक्रोश व्याप्त है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम पुलिस लाइन लाइन आवास में रहने वाली एक महिला दारोगा के यहां उनकी बहन की 5 वर्षीय पुत्री परी आई हुई थी। वह आवास के बाहर बच्चों के साथ खेल रही थी इस दौरान दो-तीन कुत्ते अचानक उस पर हमला कर शरीर के विभिन्न स्थानों को काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। बच्ची के शोर मचाने पर किसी तरह पुलिस के जवानों ने उसे बचाने के बाद जिला अस्पताल पहुंचाया यहां पर उसका चिकित्सक के के पांडेय द्वारा उपचार  और दवा देकर जाने दिया क्योंकि रात हो जाने के कारण रेबीज इंजेक्शन नहीं लग पाया है जो कि जिला अस्पताल में 8:00 बजे सुबह से लगना शुरू होता है। 

बता दे इससे पहले भी पुलिस लाइन ग्राउंड में कई बच्चों को अब तक कुत्ते काट कर गंभीर रूप से जख्मी कर चुके हैं जिसके चलते पुलिस के जवानों में आक्रोश व्याप्त है क्योंकि जिनके कंधों पर पुलिस लाइन की व्यवस्था का कार्य है। उनकी निगाह इन घटनाओं पर जैसे नहीं पड़ रही है। जिसकी जवान काफी चर्चा भी एक दूसरे से करते नहीं थकते। इस संबंध में आर आई अनुपम से जब घटना को बताकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उसे बाउंड्री कूद कर अंदर आ जाते हैं और इसके लिए नगर निगम को पत्र लिखा गया है लेकिन अब तक उनके द्वारा कुत्तों को पकड़ने की कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!