जौनपुर:हजरत उस्मान गनी र.अ का मनाया गया शहादत दिवस

जौनपुर नामा
By -
0

वक्ताओ ने हजरत उस्मान गनी के जीवन पर डाला प्रकाश*
जौनपुर 
बड़ी मस्जिद के पास पर कल देर शाम बाद नमाज इशा शाहदत उस्मान ए गनी (र.त.अ.) के सिलसिले से एक जलसे का आयोजन किया गया। 

जलसे की अध्यक्षता साहब सिद्दीकी ने की और संचालन नेयाज ताहीर शेखू ने किया। जलसे की शुरूआत हाफिज मोहम्मद जावेद ने तेलावते कलाम पाक से किया।जलसे को सम्बोधित करते हुये मौलाना वसीम अहमद शेरवानी ने कहा कि उस्मान ए गनी की शहादत उस वक्त हुयी जब वह कुरआन पढ़ रहे थे। जिससे हम मुसलमानों को यह सबक लेना चाहिए कि हमको नमाज व कुरआन का पाबंद होना चाहिए। वह गनी के लकब से नवाजे गये उस्मान ए गनी को यह सर्फ हासिल था कि उनके निकाह में रसुल की दो दो बेटियां थी। इसीलिए वह जिन्नुरैन कहलाये। मौलाना वसीम ने कहा कि आज हम सबको उस्मान ए गनी की सिरत पर अमल करना चाहिए।
 आखिर में मुल्क में अमन व चैन के लिए दुआ के साथ जलसा खत्म कराया। 

इस मौके पर हफ़ीज़ शाह पूर्व अध्यक्ष मरकज़ी सीरत कमेटी ,फैज़ अहमद सेक्रेटरी शाही अटाला मस्जिद,रियाजुल हक, शोएब खा अच्छु,सेक्रेटरी शाही ईदगाह,सद्दाम हुसैन, बेलाल आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!