ईद अल-अज़हा को लेकर ईदगाह कमेटी ने सौंपा ज्ञापन

जौनपुर नामा
By -
0
हाफ़िज़ नियामत 
मछलीशहर जौनपुर : आज दिनांक 11/ 6/2024 दिन मंगलवार को तहसील मुख्यालय पहुंचे ईदगाह कमेटी के लोगों ने तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा । जिसमें उन्होंने लिखा कि आगामी 17 जून को ईद उल अजहा बकराईद का पर्व है । ईद उल अजहा बकरीद की नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने और साफ सफाई के संबंध में ईदगाह कमेटी के लोगों ने ज्ञापन सौंपा। 
बताते चले ईद उल अजहा के दिन भारी संख्या में नमाजी शादी ईदगाह पर नमाज अदा करने के लिए शिरकत करते हैं, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ईद उल अजहा बकरीद की नमाज दिनांक 17/ 6/ 2024 दिन सोमवार को सुबह 7:00 बजे शाही ईद गाह में शहर इमाम मौलाना अबुल कलाम के द्वारा अदा / पढ़ाई जाएगी ।
 ईदुल अज़हा की नमाज को शकुशल संपन्न कराने हेतु उचित एवं आवश्यक कार्रवाई को लेकर ईदगाह कमेटी ने ईद उल अजहा के दिन ईद गाह  पर साफ सफाई और प्रशासनिक सहयोग के लिये तहसीलदार श्री अजीत कुमार और नगर पंचायत को ज्ञापन सौंपा।
 इस मौके पर ईदगाह कमेटी के सदर नूरुजजमा ,सेक्रेटरी इरशाद खान, खजांची फैजान खान, अजमत राई,न इश्तियाक अहमद एडवोकेट, सभासद फ़राज़ सिद्दीकी, शेखु मास्टर ,फहद फारुकी ,नेहाल खान, दानिश खान , आदि लोग उपस्थित रहे।।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!