जौनपुर:- वार्ड में पानी सप्लाई नहीं पहुंचने से लोगों में हाहाकार,जलकल विभाग का किया घेराव

जौनपुर नामा
By -
0
सभासद मनीष देव मंगल ने लगाया अधिकारियों पर मोबाइल स्विच ऑफ़ का आरोप

सभासदों समेत वार्डवासियों ने खोला ईओ व चेयरमैन के ख़िलाफ़ मोर्चा

मोहम्मद उस्मान 
उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ एकतरफ पानी,बिजली,हीट वेव को लेकर कड़ा तेवर अपनाते हुए सख़्त निर्देश दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ जौनपुर जिले के कई वार्डों में पानी सप्लाई न होने से हाहाकार मचा हुआ है जिसको लेकर आज कई वार्ड की महिलाओं ने जलकल विभाग का घेराव करदिया। वार्ड वासियों का कहना है कि कहीं 14 दिन से पानी नहीं आ रहा तो कहीं हफ्तों से पानी नदारत है जिसकी शिकायत लगातार अपने वार्ड के सभासद द्वारा जलकल विभाग व नगर पालिका अध्यक्ष को किया गया है। इसके बावजूद पानी की व्यवस्था नहीं कि गयी यहां तक जब पानी न मिलने से लोग परेशान हो गए तो आज जलकल विभाग में पहुंच कर खूब हंगामा किया जलकल विभाग की जेई रागिनी मौर्या ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही पानी की समस्या का हल निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल आठ टैंकर जलकल विभाग के पास हैं जिसमें से चार वाराणसी गया हुआ है बाकी चार टैंकर वार्ड में लगे हुए हैं।

वार्ड सूक्खीपुर से पहुंची दर्जनों महिलाओं के साथ उर्दू बाजार वार्ड व मोहल्ला अर्जन बड़ी मस्जिद वार्ड की भी महिलाओं ने जलकल विभाग में जाकर हंगामा किया। उर्दू बाज़ार वार्ड के सभासद मनीष देव मंगल को सूचना मिलते ही जलकल विभाग पहुंचे और वार्ड वासियों को समझाने बुझाने का प्रयास करते रहे। सभासद मनीष देव मंगल ने कहा कि पानी की समस्या को लेकर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी व चेयरमैन को पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया गया है जिसकी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!