जौनपुर की बेटी ने नीट परीक्षा में 20809 रैंक हासिल कर बढ़ाया जिले का मान

जौनपुर नामा
By -
0
हाफ़िज़ नियामत 
गौराबादशाहपुर /जौनपुर:- अभी से पाँव के छाले न देखो,अभी यारो सफ़र की इब्तिदा है। कुछ ऐसा ही कारनामा क्षेत्र की एक बेटी ने नीट की परीक्षा में चरितार्थ करके दिखा दिया। बताते चलें पिछले दिनों इस बार हुए नीट परीक्षा का परिणाम लोकसभा चुनाव परिणाम के दिन ही जारी किया गया। इसमें जनपद जौनपुर के नगर पंचायत गौराबादशाहपुर की होनहार छात्रा साहिबा बानो ने 720 में से 661 अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया वहीं ऑल इंडिया में इनका रैंक 20809 है और ओबीसी कोटे का रैंक 9189 है और नीट परसेंटाइल रैंक 99.11 है। 

साहिबा बानो की मां रहीसुन निशा ग्रहणी हैं। जबकि उनके पिता मोहम्मद अमजद कुरैशी छोटे व्यापारी हैं। पिता की आर्थिक स्थिति को देखते हुए साहिबा ने चिकित्सक बनने का सपना देखा और  नीट की तैयारी कर परीक्षा में 661 अंक लाकर साहिबा ने एक कृतिमान स्थापित किया। साहिबा ने अपनी शुरुआती शिक्षा 1 से लेकर हाईस्कूल तक की शिक्षा मदर आएशा चिल्ड्रन एकेडमी,और इंटरमीडिएट की शिक्षा सेंट जोसेफ सीनियर स्कूल और नीट की तैयारी संजीव राठौर कोचिंग कानपुर से किया है। साहिबा बानो बचपन से ही चिकित्सक बनने का सपना संजोए उस दिशा में प्रयास करते हुए तैयारी करती रहीं और आखिर कार अपने प्रयास से सफलता प्राप्त कर चिकित्सक बनने का रास्ता तय कर ही लिया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने शिक्षक को दिया जिनके मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत व दृढ़संकल्प के कारण यह सफलता प्राप्त की।

साहिबा की इस सफलता पर स्थानीय नगर पंचायत गौराबादशाहपुर चेयरमैन दिनेश सोनकर और व्यापार मंडल के अध्यक्ष धर्मेन्द्र गुप्ता और उनके साथियों ने घर पहुंच कर हार्दिक बधाई दी और परिवार में खुशी का माहौल है अंकल सरताज कुरैशी समेत अन्य ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!