जौनपुर:- ज़िले में गर्मी का क़हर जारी फिर भी मदरसों में बंद नहीं हुवे शिक्षण कार्य,जिलाधिकारी के आदेश का है इंतेज़ार

जौनपुर नामा
By -
0
उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी का क़हर जारी है,गर्मी ने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं,दिल्ली में पारा 50 डिग्री पार कर चुका है तो वहीं जौनपुर में भी इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है,चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी में सड़कों पर सन्नाटा दिख रहा है,बढ़ती गर्मी से लोग परेशान हैं। तापमान बढ़ते ही बिजली का भी संकट पैदा हो जाता है,जौनपुर में तापमान 46 डिग्री के पार चला गया है,इन सब के बीच जहां एक तरफ सभी स्कूल और कालेज में छुट्टियां चल रही है तो वहीं मदरसा संचालक जिलाधिकारी के आदेश के इंतेज़ार में बैठे दिखाई दे रहे हैं।

गौर तलब रहे कि गर्मी में मदरसों को बंद करने के लिए कोई शासनादेश जारी नहीं किया गया है केवल मदरसा बोर्ड ने समय को परिवर्तित करते हुए सुबह 6:30 से 10:30 तक करदिया है ऐसे में चिलचिलाती धूप और तपिश के बीच भी मदरसा छात्र स्कूल जाने को मजबूर हैं,इस बाबत जब मदरसा संचालकों से सवाल किया गया तो कई एक ने नाम ना छापने की शर्त पर दबी ज़बान में कहा कि बोर्ड की तरफ से छुट्टी को लेकर कोई शासनादेश जारी नहीं किया गया है ऐसे में जिले भर की निगाहें जिलाधिकारी पर टिकी हुई हैं कि वो कब आदेश जारी करते हैं,ज्ञात रहे कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए पड़ोसी जनपदों में जिलाधिकारी के आदेश पर लगभग 1 सप्ताह के लिए मदरसों में छुट्टी कर दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!