जौनपुर:- नगर के मोहल्ला उमर खां में स्थित तंदूरी दरबार रेस्टोरेंट के ओर से 5 मई को 'विश्व हाथ स्वच्छता दिवस' मनाया गया इस अवसर पर रेस्टोरेंट परिसर में पोस्टर और स्टिकर के माध्यम से आने वाले ग्राहकों को 'विश्व हाथ स्वच्छता दिवस' के प्रति उन्हें जागरूक किया गया और सफ़ाई की महत्व को बताया गया और साथ ही पूरे होटल स्टाफ़ ने स्वच्छता के लिये संकल्प लिया।
तंदूरी दरबार ग्रुप के चेयरमैन आरिफ़ खान ने कहा कि अगर हम अपने हाथों की सफ़ाई का ध्यान रखें तो कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आने से बच सकते हैं क्योंकि हमारा हाथ एक ऐसा अंग है जहाँ सबसे ज़्यादा कीटाणु और हानिकारक बैक्टेरिया पनपते हैं इसलिये आज हमने अपने ग्राहकों के लिये स्वाद के साथ साथ उनके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखते हुए 'विश्व हाथ स्वच्छता दिवस' के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया है। और होटल स्टाफ़ ने भी सफ़ाई सुथराई के लिये संकल्प लिया।
इस अवसर पर रौज़ा अर्ज़न के सभासद शाहनवाज़ मंज़ूर,मज़हर आसिफ़,इंजीनियर क़ासिम मुस्तफ़ा,जामी हबीब एडवोकेट,मोहम्मद ताहिर,साद सिद्दीकी समेत आदि उपस्थित रहे।