देश की अखंडता एकता को कायम रखने के लिए जनता खुद लड़ रही है चुनाव: आरिफ़ खान

जौनपुर नामा
By -
0
जौनपुर यूपी:- उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर की 73 सदर और 74 मछलीशहर लोकसभा के लिए मतदान 25 मई को छटे चरण में होना है,जिसके लिए प्रचार प्रसार गुरुवार को थम जाएगा,वहीं इस सीट पर सीधे सीधे इंडिया बनाम एन डी ए की लड़ाई होती दिखाई दे रही है,दोनों ही पार्टियों के बड़े नेताओं ने जिले में डेरा डाल रखा है जबकि प्रचार के आखिरी दिन सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव खुद मोर्चा संभालने के लिए जौनपुर आरहे हैं,इसी क्रम में बुधवार को कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष आरिफ खान ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि इंडिया गठबंधन न सिर्फ जिले की बल्कि आसपास के जनपदों की सीट पर भी ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रहा है।

आरिफ खान ने कहा कि यह चुनाव अब तक का सबसे ऐतिहासिक चुनाव है क्योंकि इस चुनाव में भाजपा और उसके गठबंधन के खिलाफ कोई राजनीतिक दल चुनाव नहीं लड़ रहा बल्कि जनता खुद मैदान में डटी हुई है,शायद यही वजह है कि कुछ दिन पहले तक मोदी की गारंटी का दम भरने वाले नेता भी हिंदू मुसलमान,मस्जिद मंदिर और कब्रिस्तान,शमशान की राजनीति करने लगे हैं,पिछले 10 सालों में पी एम मोदी ने जितने भी वादे जनता से किए सब के सब चुनावी जुमले साबित हुए हैं,जिसकी वजह से जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है,मोदी जी ने भले ही जनता से 15 लाख का चुनावी जुमला कहा हो लेकिन राहुल गांधी की गारंटी पर जनता को पूरा भरोसा है कि इंडिया गठबंधन की सरकार हर महीने महिलाओं को 8500 रुपए जरूर देने का काम करेगी,साथ ही मुफ्त राशन स्कीम में 5 किलो की जगह 10 किलो राशन प्रति यूनिट देने का काम किया जाएगा।

आरिफ खान ने कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी एकजुटता के साथ मैदान में है हमने हाल ही में शहर की जामा मस्जिद के सामने एकजुटता की मिसाल पेश की है जिसमें जनता का भी भरपूर समर्थन मिला,उन्होंने कहा कि आगामी 4 जून को जौनपुर में बाबू सिंह कुशवाहा और प्रिया सरोज ऐतिहासिक मतों से जीत कर जौनपुर की जनता का सही प्रतिनिधित्व करेंगे,इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी से पार्षद शहनवाज मंजूर समेत पार्टी के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!