हज पर जाने वाले यात्रियों का हुआ टीकाकरण व ट्रेनिंग

जौनपुर नामा
By -
0
जौनपुर:- सोमवार को जौनपुर हज कमेटी की ओर से मदरसा जामिया मोमिना लील बनात सिपाह में हज पर जाने वाले महिला व पुरुषों के लिए ट्रेनिंग व टीकाकरण का आयोजन किया गया। हज कमेटी के ट्रेनर अयाज़ खान ने बताया की जौनपुर जिले से इस साल कुल 97 हज यात्रि पवित्र हज यात्रा पर जा रहे हैं जिनकी निःस्वार्थ भाव से सेवा करते हुए हज के दौरान क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए,हज यात्रा किस तरह से सुगम व सुविधाजनक बने,इसके लिए ज़िला स्तर पर टीकाकरण व प्रशिक्षण कैम्प का आयोजन किया जाता है।

कार्यक्रम की शुरुआत क़ारी नेयाज ने तिलावत ए कुरान पाक से की,जिला हज ट्रेनर अयाज़ खान ने हज पर जाने वाले लोगों को बताया किस तरह से मक्का मोअज़्ज़मा और मदीना मुनव्वरा में आपको नमाज पढ़ना,आपको वहां रहना,इबादत करना, शैतान को कंकर मारना,मोहम्मद साहब के रोज़ा मुबारक पर सलाम पेश करना है,मस्जिद नबवी में नमाज को अदा करना,दूसरे हाजी के साथ आपको कैसे पेश आना है,हज की बारीकी को बताते हुए शैतान से किस तरह से महफूज़ रहना है।

ट्रेनिंग में क़ारी नेयाज ने सभी हाजियों को बताया कि हज करने के बाद अल्लाह रब्बुल इज्जत आप सभी के गुनाहों को इस तरह से खत्म कर देता है की जैसे दुनिया में अपनी मां के पेट से बच्चा पैदा होता है उन्होंने कहा कि अपने इस हज को महफूज़ रखने के लिए आप सभी को बताई गई बातों पर अमल करना है तभी आपका हज बरकरार रहेगा।
प्रबंधन समिति जामिया मोमिना लीलबनात व हाजी मुन्ना व राशिद कमाल की ओर से सभी ट्रेनिंग लेने वाले हाजियों के लिए नाश्ते का और खाने इंतजाम भी किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्य हज कमेटी के सदस्य सरवर सिद्दीकी ने कहा की सभी हाजियों को मुबारकबाद देते हुए कहा की किसी भी हज यात्री को कोई भी परेशानी हो तो वो हमसे संपर्क करे हम हर मुमकिन उसका समाधान करेंगें।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौलाना अनवार अहमद क़ासमी प्रबंधक जामिया मोमिना लीलबनात,जिला हज ट्रेनर ज़फर मसूद,डॉ अबू अकरम क़ासमी,मरकज़ी सीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह,राशिद इक़बाल,मोहम्मद जाफर खान,उम्मे आयशा,शहज़ाहा ख़ानम,निदा खान,मसी उज़ ज़मा खान समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!