डा. राममनोहर लोहिया आजीवन पीडीए के हक अधिकार के लिए रहे संघर्षशील:- महेंद्र यादव

जौनपुर नामा
By -
0
डॉ. लोहिया का पूरा जीवन समता, समानता और समाजवाद के लिए रहा समर्पित:- लल्लन प्रसाद यादव

आज 23 मार्च शनिवार अलफस्टीनगंज स्थित ज़िला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर महान समाजवादी चिंतक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, अहिंसावादी व्यक्तित्व के मालिक डॉ. राममनोहर लोहिया जी की जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम उपस्थित सपाजनों ने डॉ. लोहिया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात ज़िला उपाध्यक्ष महेंद्र यादव की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित हुई 

गोष्ठी को संबोधित करते हुए अध्यक्षता कर रहे ज़िला उपाध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, छात्र-छात्राओं में हताशा और आए दिन राजनीतिक परिदृश्य में परिवर्तन इस ओर इशारा करती हैं कि राम मनोहर लोहिया की समाजवादी विचारधारा आज भी प्रासंगिक है। हम उनके विचारों पर चलकर ही देश में समतामूलक समाज की स्थापना कर सकते हैं।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव ने कहा कि डॉ. लोहिया कहते थे जो लो ये कहते है कि राजनीति को रोजी-रोटी की समस्या से अलग रखो तो यह कहना उकी अज्ञानता है या बेईमानी है। राजनीति का अर्थ और प्रेम लोगों का पेट भरना है। जिस राजनीति से लोगों को रोटी नहीं मिलती, उनका पेट नहीं भरता वह राजनीति भ्रष्ट, पापी और नीच राजनीति है।’अर्थात राजनीति को हम दरकिनार करके समाज के विकास या समतामूलक समाज की स्थापना की बात नहीं कर सकते हैं। क्योंकि राजनीति भी हमारे समाज का ही हिस्सा है।
राजनीति में शुचिता और पारदर्शिता डॉ. लोहिया की पहली शर्त थी, लेकिन राजनीति का बदलता स्वरूप समाज की प्राथमिकता को कम कर रहा है।
गोष्ठी में विचार व्यक्त करने वालों में ज़िला उपाध्यक्ष हीरालाल विश्वकर्मा, पूर्व महासचिव हिसामुद्दीन शाह, प्रदेश सचिव सुशीलचंद दुबे, श्याम बहादुर पाल, राजमुर्ति सरोज, डॉ. अशोक कुमार, पूर्व प्रमुख रमापति यादव, दीनानाथ सिंह, लक्ष्मीशंकर यादव, बरसातु राम एडवोकेट, अशोक यादव नायक, मेवालाल गौतम, अलीमंज़र डेज़ी, राहुल त्रिपाठी, रमाशंकर यादव, सोचनराम विश्वकर्मा, अनवारूल हक गुड्डू, हरिश्चन्द्र प्रभाकर आदि रहे।

इस अवसर पर ज़िला सचिव गण शाहनवाज़ खान शेखू, संजीव साहू, मनोज कुमार मौर्य, अफ़रोज़ हुसैनी, औन मुहम्मद मुन्ना सभासद,जयप्रकाश यादव प्रिंसु, धर्मेन्द्र चौरसिया, डॉ शबनम नाज़, ऋषभ मिश्रा, दशरथ यादव, मोहम्मद आसिफ शाह, रामू मौर्य, शकील मंसूरी, कमलेश सरोज, अरविंद यादव, बिरजू यादव, कमलेश यादव, रामेश्वर निषाद, रमेश चंद चौरसिया, अमजद अंसारी सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
गोष्ठी का संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!