होली मिलन भाईचारा प्रगाढ़ करता है -गिरीश यादव

जौनपुर नामा
By -
0
जौनपुर:- जौनपुर सर्राफा एसोसिएशन जौनपुर का 27वां होली मिलन एवं सम्मान समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ रविवार को देर शाम 91.6 गोल्ड पैलेस गार्डन सद्भावना पुल रोड़ नखास पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य सरकार के युवा कल्याण एवं खेल मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा होली एक ऐसा त्यौहार है जो आपसी सम्बन्धों एवं भाईचारा को प्रगाढ़ करता है यह लोगों को आपसी गिले शिकवे दूर करने का मौका भी देता है।

एसोसिएशन के संरक्षक नन्हे लाल वर्मा ने लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली प्रेम व सद्भावना का पावन पर्व है होली मिलन समाज में एकता व भाईचारा प्रगाढ़ करने का सशक्त माध्यम है। विनीत सेठ ने कहा मैं सभी के उत्तम स्वास्थ्य और आपसी सौहार्द्र की कामना करता हूं। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार सेठ ने सभी को इस पावन पर्व की शुभकामना देते हुए कहा होली का पर्व आपसी मतभेद मिटा कर सभी को गले लगाने का मौका देता है।

इस अवसर पर एसोसिएशन द्वारा वरिष्ठ सर्राफा व्यवसाई भगौती सेठ,मेवालाल सेठ,समाजसेवी विनीत सेठ,अरविन्द कुमार बैंकर को अंगवस्त्रम प्रदान कर व माल्यार्पण कर सभी का सम्मान किया गया सम्मान की इसी कड़ी में युवा सर्राफा व्यवसाई संदीप वर्मा,अनिल वर्मा मोनू,रविन्द्र बैंकर को भी अपने व्यवसाय में खुद के परिश्रम से प्रगति करने पर युवा सर्राफा व्यवसाईयो को प्रेरणा स्रोत के रूप में अंगवस्त्रम प्रदान कर व माल्यार्पण कर सभी का सम्मान करते हुए उनका हौसला बढ़ाया गया साथ ही एसोसिएशन में विशेष सक्रियता हेतु विनोद कुमार सेठ व कृष्ण कुमार सेठ को भी सम्मानित किया गया। सर्राफा व्यवसाय से भी जुड जाने पर जनपद के प्रमुख व्यवसाई मनोज अग्रहरि कल्याण ज्वेलर्स,व‌ विनोद अग्रहरि तनिष्क शोरूम एवं रमेश बरनवाल विशाल ज्वेलर्स को भी इस अवसर पर माल्यार्पण कर उनका स्वागत अभिनन्दन करते हुए सम्मान किया गया।

देर शाम तक चले कार्यक्रम में मनोज सोनी कोमल ने व अन्य कलाकारो ने फाल्गुनी जोगीरा व गीत संगीत प्रस्तुत कर व रमेश बरनवाल ने अपने अंदाज में गायन कर सभी का मनोरंजन कराते हुए लोट पोट कर हर्षोल्लास से भर दिया। पूरे कार्यक्रम का सुन्दर संचालन महामंत्री मधुसूदन बैंकर द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक सन्नी वर्मा ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षकगण शिवकुमार प्रधान,मानिकचंद्र सेठ,दयाराम सेठ,प्रवीण सेठ सहित पदाधिकारीगण शम्भूनाथ सोनी,सुनील सेठ, विष्णू सेठ,अजीत सोनी,राजकुमार सेठ कल्लू जी,राजेश कुमार सेठ,बंशीधर वर्मा,विनय बरौतिया,प्रियम वर्मा,नीरज साहू,संजीव साहू, निरंजन वर्मा,इन्द्रजीत सेठ,संजय गुप्ता एडवोकेट,संजय माहेश्वरी,मनीष आशीष सेठ,दयानाथ सेठ,अनिल गुड्डू,प्रभू सेठ,गुड्डू सेठ,राधेरमण जायसवाल,विवेक सिंह,अजय गुप्ता, मनोज सेठ, दयाशंकर मोनू,मुन्ना अग्रहरि,अनिल वर्मा,श्याम बाबू सेठ,प्रकाश सेठ सहित सैंकड़ों सराफा व्यवसाई व सम्भ्रान्तजन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!