रोज़ा इफ़्तार के पीछे का मक़सद आपसी एकता व सौहार्द को बल देना है: डॉ चांद बागवान

जौनपुर नामा
By -
0
रोज़ा इफ़्तार में मांगी गई देश में अमन व शांति के लिये दुआएं

अजवद क़ासमी
जौनपुर:- नगर के मोहल्ला यहियापुर स्थित सी.एम.एम इंग्लिश स्कूल में डॉ मोहम्मद चांद बागवान डायरेक्टर अल्फ़ा हेल्थकेयर हॉस्पिटल की ओर से भव्य रोज़ा इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया गया। सभी लोगों में आपसी समरसता का भाव स्थापित करने के उद्देश्य से इस रोज़ा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था जिसमें शहर की नामचीन हस्तियों के साथ दोनों समुदाय के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। जहाँ सबने एक दूसरे को पवित्र माह रमज़ान की बधाई भी दी और एक साथ सामुहिक रूप से बैठकर रोज़ा इफ़्तार पार्टी का भरपूर आनंद भी उठाया। और अंत में क्षेत्र व देश की ख़ुशहाली के लिये सामूहिक दुआएं मांगी गई।

जमियत उलमा ए हिन्द के जिलाध्यक्ष मौलाना वसीम अहमद शेरवानी ने कहा कि पवित्र माह रमज़ान में रोज़ेदारों को रोज़ा इफ़्तार कराना बड़ा पुण्य का कार्य समझा जाता है और इस नेक कार्य से अल्लाह अपने बन्दों से ख़ुश होता है। रोज़ा इफ़्तार पार्टी के आयोजक डॉ मोहम्मद चांद बागवान ने कहा कि हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी रोज़ा इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया गया है जिसके पीछे का मक़सद आपसी एकता व सौहार्द को बल देना है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के अलावा अन्य धर्मों के लोग भी बिना किसी भेदभाव के शामिल होकर एक साथ बैठकर इफ्तारी करते हैं।

इस अवसर पर हाजी तौफ़ीक़,डॉ सरफ़राज़ खान,अनवारुल हक़ गुड्डू,अलमास सिद्दीकी, निखिलेश सिंह,डॉ अर्शी खान,डॉ अरीबूज़्ज़मां,सुहेल अहमद,संजीव यादव,क़ाज़ी फ़ैज़ अहमद,आरिफ़ हबीब खान,ज़ीशान राईन,डॉ अबु फैसल,डॉ मोइन खान,डॉ अज़मत,डॉ फैसल,डॉ सईद अख़्तर,क़लन्दर बिंद,मुफ़्ती अब्दुर्रहमान क़ासमी समेत बड़ी संख्या में रोज़ेदार उपस्थित रहे। अंत में हाजी तौफ़ीक़ ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!