जौनपुर:- मोहल्ला आलम खां नवाब साहब का आहाता स्थित मदीना मस्जिद में सोमवार को नमाज़ ए तरावीह में क़ुरआन मुकम्मल हो गया। इस मौके पर मुल्क व मिल्लत की तरक़्क़ी के लिए दुआ की गई। मदीना मस्जिद के पेश इमाम मौलाना क़यामुद्दीन ने दुआ कराई। तरावीह की नमाज़ मौलाना साबिर ने अदा कराई। उन्होंने कहा कि रमज़ान इबादत का पाक महीना है। रमजान बेहतर अखलाक और सभी से मोहब्बत का पैगाम देता है। मुसलमानों को इस पर अमल करना चाहिए।रमजान अल्लाह का मुसलमानों के लिए तोहफा है।
इसलिए इस महीने में बरकतों और रहमतों की बारिश होती है। मौलाना ने कहा कि रोज़ा सिर्फ भूखे रहने का नाम नहीं है। बल्कि हर तरह की बुराई गुनाह से बचना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि बेहद खुश नसीब है वह मां-बाप जिनके बच्चों ने अल्लाह के कलाम को अपने सीनों में महफूज कर लिया। जन्नत में क़ुरआन पाक हिफ्ज़ करने वालों का मर्तबा बड़ा ही ऊंचा होगा।
इस अवसर पर हाजी मोइनुद्दीन,जलालुद्दीन उसैद, शकील मंसूरी,नफीस खां,हाजी अफजाल,हाजी अब्दुल हकीम,हाफिज मोहम्मद शाद रईस,गोलू , शहजादे आदि समेत बड़ी संख्या में नमाज़ी उपस्थित रहे।