जी.एच.के हॉस्पिटल में नोवा आईवीएफ की तरफ़ से निःशुल्क निःसंतानता परामर्श का आयोजन

जौनपुर नामा
By -
0
जौनपुर:- जी.एच.के हॉस्पिटल में नोवा आईवीएफ की तरफ़ निःशुल्क निःसंतानता परामर्श कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें डॉ.प्रतिभा सिंह सीनियर कंसल्टेंट नोवा आईवीएफ फर्टीलिटी एवं डॉ.अम्बर खान कंसल्टेंट जी.एच.के हॉस्पिटल ने निःशुल्क अपनी सेवाएं दीं जिसमें लगभग 70 मरीज़ों का उपचार एवं उन्हें सलाह दिया गया।

डॉ. अम्बर खान ने कहा इस निःशुल्क कैम्प में डॉ. प्रतिभा सिंह ने 70 मरीज़ों का चेकअप किया है ये देखने के लिये किसको IVF की ज़रूरत है या नॉर्मल दवा से ही उपचार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि रमज़ान के पवित्र माह में वोह प्रेग्नेंट महिलाएं जिनकी प्रेग्नेंसी अभी शुरुआती दिनों में है अगर वो सहरी व इफ़्तार में हेल्दी डायट लेती हैं तो वो रोज़ा रख सकती हैं और जिन महिलाओं की प्रेगनेंसी अंतिम समय में हो उन्हें रोज़ा रखने से बचना चाहिए।

डॉ. प्रतिभा सिंह ने कहा कि नोवा आईवीएफ फर्टीलिटी एक चैन है जो उन लोगों की सहायता कर रही है जिन्हें प्रेग्नेंसी नहीं हो रही है तो ऐसे लोगों को प्रेगनेंसी देने के लिये काम कर रही है। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को संदेश देते हुए कहा कि शुरू के तीन महीने भारी वज़न नहीं उठाना है,बाहर के खान पान से परहेज़ करना है अगर तीन महीने सावधानी बरत लेंगे तो उसके बाद प्रेगनेंसी सेव पीरियड में आ जाती है। उसके बाद प्रेगनेंसी नौ महीने तक जाने के चांसेज रहते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!